यह दुनिया की सबसे मूल्यवान और क़ीमती चीज हे। जीवन में समय का सही उपयोग किया जाये तो जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती हे। किसी भी खाली समय का भी ऐसा उपयोग करना चाहिए की वह भी उपयोगी सिद्द हो। समय पृथ्वी पर सबसे क़ीमती वस्तु हे जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। यह एक बार चला गया तो कभी वापस नहीं आता। इस संसार में सब कुछ समय पर निर्भर करता हे समय से पहले कुछ भी नहीं होता हे कुछ भी करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती हे। यदि हमारे पास समय नहीं हे तो कुछ नहीं हे समय को नस्ट करना इस पृथ्वी पर सबसे बुरी चीज मानी जाती हे। क्योकि समय की बर्बादी हमारे भविष्य को बर्बाद करती हे।
कुछ लोग हे दुनिया में जो समय से ज्यादा धन को महत्व देते हे हालाँकि सत्य तो ये हे की समय से ज्यादा क़ीमती कुछ नहीं हे। यह समय ही हे जो हमे धन, समृदि और ख़ुशी प्रदान करता हे। जिस व्यक्ति ने समय की क़ीमत को पहचान लिया वो जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता हे। और उसके लक्ष को प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता। समय का बचाव करने के के लिए हम सभी को अपने जीवन में एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसके अनुसार अपने दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए। समय सभी को एक ही मौका देता हे जिसमे हम विजेता भी बन सकते हे और हारा हुआ खिलाड़ी भी। समय एक ऐसी अदभुत चीज हे जिस की न तो कोई शुरुआत हे न तो कोई अंत।
Waqt Status In Hindi 2022 | Bura Waqt Status In Hindi
Waqt Status In Hindi 2022 , Bura Waqt Status In Hindi , Waqt Status Image , Waqt Shayari In Hindi , Waqt Status 2022 , Best Waqt Status In Hindi , Status For Waqt In Hindi
समय पर सामान्य ज्ञान
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने के लिए।
यार सारा खेल वक्त का ही तो है,
जिसने हमें बदला भी
और तोडा भी।
लगा कर हमें आदत
अपनी इस मोहब्बत की अब,
कहते है दूर रहो हमसे मेरे पास वक्त नहीं अब।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर
वक्त बदलना सीखो
मजबूरियाँ को मत कोसो हर हल
में चलना सीखो।
वक्त रहता नहीं कही टिक कर
आदत इस की भी आम सी है
गुजरना। .
हमें वक्त के साथ वक्त से ही
लड़ना सीखना है
और वक्त के ही खेल में वक्त से
आगे निकलना है।
जनाब वक्त की बात होती है,
कोई कह जाता है तो कोई सह जाता हे
मुझे तोफे मे अपनों का वक्त पसंद है
लेकिन आज कल इतने महंगे
तोफे देता कौन है।
Waqt Status Image
आदमी वक्त पर गया होगा वक्त से पहले
गुजर गया होगा
सदा ऐसे दौर दिखाता नहीं गया वक्त
फिर हाथ आता नहीं।
जिंदगी की जरूरते समझिये वक्त कम है
फरमाइश लम्बी है
जूठ सच जित हार की बाते छोड़िये
दास्तान बहु लम्बी है।
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे
मेरे वक्त ने
तजुर्बे देकर वो मुझ से मेरी
नादानियाँ ले गया.
वक्त ने फसाया है लेकिन में परेशां नहीं हु
हालातो से हार जाऊ में वो इन्सान नहीं हूँ।
सब नजर एक फेक के आगे बड़ जाते है
और में वक्त के शो में चुपचाप खड़ा हूँ…
कितनी भी सता ले हमे ये वक्त
हम खुद को टूटने नहीं देंगे
बस इसी मोड़ पर एक दिन तुझे भी
बदलने को मजबूर कर देंगे।
मुज पर रखने में पूरी जिंदगी
लगा दी उसने
काश कुछ वक्त समझने में
लगाया होता।
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक्त
किसी से क्या पता
उसके पास इंकार कर ने का
भी वक्त न हो…
Waqt Status 2022
अपने खिलाफ बातो को अक्सर में
ख़ामोशी से सुनता हूँ
जवाब बोलने का हक़ मेने वक्त को खो दिया है…
अभी तो थोड़ा वक्त है उनको
आजमाने दो
रो रोकर पुकारेंगे हमें हमारा वक्त
तो आने दो…
पूरा कर लेते है अपना हर मकसद
जो बंदे होते है वक्त के पाबंद।
आदत बदल सी गई है वक्त काट ने की
अब हिमत नहीं होती किसी से
अपना दर्द बाटने की….
हमें हर वक्त ये एहसास दामन
गीर रहता है
पड़े है ढेर सारे काम और मोहलत
जरा सी है।
जिंदगी ने मेरे दर्द का क्या खूब
इलाज सुझाया
समय को दवा बताया खाव्हिशों से
परहेज बताया।
इतनी जल्दी हार मान जिंदगी से
वक्त बूरा है कल अच्छा भी होगा।
कैसे कहे रख कर भूल गए हो
वो बे फिक्र वक्त अब मिलता ही नहीं।
Bura Waqt Status In Hindi
वक्त की सितम कुछ ऐसी छाई
दूर गए वो आँख भर आई।
मेरी मज़बूरी पर यु मत न हसिये
इन मजबूरियों को तुम खरीद नहीं पाओगे,
बहुत डरावना होता है समय की मार
वरना बुरे वक्त में खुद को बचा नहीं पाओगे।
यु बेकार मत समझो दुनियावालो एक दिन
ये खोटा सिक्का भी चल जायेगा
हौसले लेकर मंजिल की और बढ़ चूका हु में
तो मेरा वक्त भी बदल जायेगा।
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है
और ये वक्त बदलता जरूर है।
न करो हिमाकत किसी के
वक्त पर हसने की
ये वक्त है जनाब चेहरे
याद रखता है।
बेवजह तुम्हे यु याद करना
बेवजह दोस्तों को यु परेशान करना
फिजूल ही था तुम पर बर्बाद
करना।
Waqt Shayari In Hindi
क्या खूब इलाज सुझाया जिंदगी
ने मेरे दर्द का
समय को दवा बताया ख्वाईशो से
परहेज बताया।
जिंदगी बदलने के लिए वक्त
सबको मिलता हे
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने के लिए।
मुझ से मेरे वक्त ने कुछ इस
तरह से सौदा किया
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी
नादानियाँ ले गया।
ये बुरा वक्त भी जनाब कितना
निराला होता हे
कोई अकेला रहना चाहता हे तो
कमब्खत कोई किसी के साथ।
हर कोई कर लेता हे दोस्त वक्त
की यारी तो
मजा तो तब हे जब वक्त बदले
पर यार ना बदले।
इंसान बदलता रहता हे ये वक्त
गुजरता रहता हे
संभाल लो खुद को तुम जनाब
वक्त खुद चीख कर कहता हे।
छोड़ देते हे वक्त की बात वक्त पर ही
वक्त ने मिलाया था चलो
वक्त को इल्जाम देते हे।
शौख तो बदल सकते हे वक्त और
हालात के साथ
लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना
मुश्किल हे।
आपके साथ खड़े रहते हे जो लोग
बुरे वक्त में भी
उनसे ज्यादा सगा आपका और
कोई नहीं होता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )