Life Career Status In Hindi , Best Career Status In Hindi , Best Life Career Status In Hindi , Career Motivational Status In Hindi , Image For Career Status In Hindi , Career Shayari In Hindi
Life Career Status In Hindi
मंजिल पाना तो दूरकी
बात हे
गरूर में रहेंगे तो रास्ता भी
न देख पाओगे। ..
कैरियर बनाने की उम्र में इश्क मोहब्बत करेंगे तो
कैरियर कब बनाओगे अभी Life में कुछ करलो फिर
बसा लेना अपना जीवन अपने साथी के साथ। ..
काबिलियत बढ़ाओ की
तुमको हराने के लिए कोशिश नहीं
साजिस करनी पड़े।
खुश रहने का एक ही मंत्र हे
उम्मीद सिर्फ खुदसे रखो
कोई दूसरे से नहीं
लहरों से डरकर नौका
पार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी
हार नहीं होती।
प्यार करना गलत नहीं
लेकिन
करियर छोड़ कर प्यार
करना मूर्खता है।
किसी का टाइमपास बनाने
से अच्छा है
अपने करियर पर ध्यान दो।
दोस्त और प्यार जरुरी हे
लेकिन करियर बर्बाद करे
ऐसी दोस्ती और प्यार से दुरी
बहुत जरुरी है।
देर रात लड़कियों से chatting करने से अच्छा
अपने करियर की setting करना
दिल करता है प्यार इश्क़ का जिक्र,
और दिमाग को है करियर की फ़िक्र।
करियर बनाने के समय love मोहब्बत करेंगे
तो करियर कब बनाओ गे पहले कुछ
पालो जिंदगी में फिर बसा लेना अपने
साथी के साथ जीवन।
अपने करियर पे
ध्यान देना सरु करदो
क्योकि मोहब्बत
से ज्यादा जरुरी माँ बाप की
ख़ुशी है।
अपने करियर पे फोकस कर ऐ
दोस्त, ये प्यार ब्यार सब छोड़ दे…
पता नहीं की 12 साल स्कूल लाइफ
के कैसे निकाल गए,
पर आज वो 12 साल का रिश्ता भी करियर
बनाने की भीड़ में काम पड गया।
मुर्ख और बुद्धिमान में अंतर
मुर्ख जिद पर आने से अपना करियर बर्बाद कर लेते है,
जब की बुद्धिमान अपना करियर बना लेते है।
Best Career Status In Hindi
देकर अपना सुकून खुशियों का मंजर ख़रीदा है,
सदियों से हु प्यासा तब समंदर ख़रीदा है
हाथ की लकीरो खुद पर गुरुर न करो,
हमने बेच कर अपनी नींदे ये मुक्क्दर ख़रीदा है,
कंधे पर आज भी बेग है
बस फर्क इतना हे,
की पहले किताबे लेकर घूमता
और आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूँ।
जो खो गया उस के लिए फ़िक्र नहीं करते,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते,
सितारे उनके ही चमकते है,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
छोड़ो बात इश्क़ की ना आग का दरिया हे,
ना डूब के जाना है,
चुपचाप किनारे पर ही रहो क्युकी
करियर बनाना है।
जिंदगी में काम बड़े करो
क्युकी दुनिया को सुनाई कम
और दिखाई ज्यादा देता है।
न सोचा क्या होगा
बस आज से ही शुरुआत कर,
सच्ची निष्ठा लगन और जूनून के रंग,
अपने करियर की शुरुआत कर।
पैसा पैसा सब करे, सेविंग करे न कोय,
जो गिर्ल्फ्रेंड पे पैसा खर्च करे,
वो मोह के अंत में रोये।
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्षमा परवाने को जलना सिखाती हे,
गिरने वाले को होती हे तकलीफ पर
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
इंतजार तो आज भी है मुझे उसका,
पर दिमाग है की कैरियर बनाने बैठ जाता है,
जब भी दिल की डायरी खोलो,
हमेशा किताबे पढ़ने को ही कहता है…
Career Shayari In Hindi
यकिन कीजिये
बिना करियर कोई इज्जत है और न
कोई सुख सुविधा
महेनत कीजिये और करियर के प्रति
सकारात्मक रहिये।
जब परिश्रम करके दिखाएगा
करियर बनाने के लिए
ये दोस्त तकदीर का लिखा भी एक
दिन बदल जाएगा।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
अपने ड्रीम पर काम करो
लोगो की बातो पर नहीं।
दुसरो को मानते हे जब तक आप
शमश्याओं की वजह
तब तक आप अपनी शमश्याओ
को मिटा नहीं सकते।
पहले करियर बना लीजिये फिर प्यार
को वक्त दीजिये
क्योकि आज के ज़माने में लोग
उन्ही के साथ रहना पसंद करते हे
जिनके पास अच्छा भविष्य हो।
तो दोस्तों आपको यह शायरी & स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..