Bewafa Status 2022 , Bewafa Status,shayari In Hindi , Bewafa Status Image , Bewafa Par status , Bewafa Shayari Image
Bewafa Status Hindi
तेरी तो फितरत थी सबसे
मोहबत करने की
हम बेवजह खुद को खुश नसीब
समझने लगे।
बहुत दूर चले गए बहुत करीब
आकर कुछ
अपनी औकात दिखा गए।
कसूर तो बहुत सारे किये
जिंदगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ
बेकसूर थे हम।
दिल भी गुस्ताख़ था चला
था बहुत
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला।
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे यह जिंदगी
में रोना तो पैदा होते ही सिख
लिया था।
डाल कर आदत बेपनाह
मोहब्बत की
अब वो कहा करते है की समझा करो
वक्त नहीं है।
अगर आपको किसी ने प्यार में
धोखा दिया है तो
यकीन मानिये उसका भी किसी दिन
वही हाल होगा।
खो गई मेरी मोहब्बत बेवफाई के
दलदल में मगर यह
आँखे अभी भी बेवफ़ा की तलाश में है।
Bewafa Status Image
सीखा मुझसे मेरी मोहब्बत ने
मोहब्बत करना
आज मेरी मोहब्बत गैरो से मोहब्बत
रचा बैठी।
किसी को इतना न चाहो के भुला
न पाओ जिंदगी
इंसान और मोहब्बत दोनों ही
बेवफा होते है।
इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा
दिया तुमने हमको
एक दिन तेरेखुद के फैसले पर तुझे
अफ़सोस होगा।
पहले इश्क़ धोखा निकला
फिर बेवफाई
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने
तबाह किया मुझे।
बेवफ़ा लोग बड़ रहे है जिंदगी
में धीरे धीरे
अब एक शहर इनका होना चाहिए।
हसीनों ने हसीन बनकर गुनाह किया
ओरो ने तो क्या हमको भी तबाह किया
पेश किया जब गजलों में हमने
उनकी बेवफाई को
दुसरो ने तो क्या उन्होंने भी
वाह वाह किया।
बहुत रोयेंगी जिस दिन
में याद आऊंगा
और बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ
मेरे लिए जीता था।
विश्वास बन के लोग जिन्दगी में आते है कभी
ख्वाब बन के आँखो में समाते हैपहले
यकीन दिलाते है वो हमारे पे फिर ना जाने
क्यों बदल जाते है।
Bewafa Status 2022
धोखे का तर्ज़ुर्बा मिले उस बेवफ़ा को
काश उसको पता चले कैसे
सहते है दर्द को।
मिल ही जायेगा कोई ना कोई टूट
के चाहने वाला
अब पूरा का पूरा शहर तो बेवफा
हो नहीं सकता।
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम
कहाँ मालूम था
वफ़ा के बदले में मिलेगी बेवफाई
कहाँ मालूम था।
में क्यों पुकारू उन्हें की लोट आओ
क्या उन्हें खबर
नहीं है के उनके शिवा कोई नहीं मेरा।
हमें तो कबसे पता था की तू बेवफा निकलेंगी
मगर मेने चाहा की शायद तेरी
फितरत बदल जाए।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो करो
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा
वक्त तो लगेगा।
लोग इंसान देख कर मोहब्बत करते है
और हमनें मोहब्बत करके इंसान
देख लिया।
जिससे मेरे नेन मिले
बन गए थे जिन्दगी के सिलसिले
इतना प्यार करने के बाद भी
सनम बेवफा निकले।
Bewafa Shayari In Hindi
मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है
डरता हु बताने से
कही सबका प्यार से भरोसा
न उठ जाये।
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत
अजीब होते है
वफ़ा करो तो रुलाते हे और बेवफाई
करो तो रोते है।
सच्चे प्यार की न कदर होती है
और नहीं कोई समजता है
इसलिए सच्चा प्यार अक्सर
अधूरा रहता है।
नाराज में तुमसे नहीं अपने
दिल से हु
ओकात देखी नहीं अपनी और तुझे
अपना समझ लिया।
इतने जख्म खाए हे मेने अब इश्क़
भी होता नहीं
डर लगता है इस जमाने का कही
सब बेवफा तो नहीं।
मोहब्बत से भरी कोई गजल
उसे पसंद नहीं
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद
दिया करते है।
तुम जैसा आज तक कोई
मिला नहीं
पर ये सितम अलग हे की
मिले तुम भी नहीं।
उसने माँगा वो सब दे दिया मेने
फर्ज था जो मेरा निभा दिया मेने
वो सुनके गैरो की बाते बेवफा हो गई
समज के ख्वाब उसको आखिर
भुला दिया मैने।
जब अपनी कस्मे अपने वादे
याद नहीं तुझको भी
हम भी अपने ख्वाब तेरी आँखों में
रख कर भूल गए।
तेरी बाहो में दम निकाले
आरजू थी की
लेकिन बेवफा तुम नहीं बदनसीब
हम निकले।
उसको खो देने से हम
हमेशा डरते हे
उसने यह डर ही ख़त्म कर दिया
मुझे छोड़कर।
बदल जाने का गम नहीं मुझे
किसी के
बस कोई था जिस पर खुद से
ज्यादा भरोसा था।
बहोत दूर चला जाऊंगा उसकी
जिंदगी से
वो बेवफा मुझे भूल गई में भी
उसे भूल जाऊंगा।
मेरा दिल टूट सा गया हे आज
धोखा मिला हे इश्क में ऐसा लग रहा हे
जैसे किसी का साथ छूट सा गया हे।
उन लोगो से भी रिश्ता ख़त्म हो गया
जिनसे मिलकर लगता था की
ये जिंदगी भर साथ रहेंगे।
किसी के साथ जुड़कर नहीं देखा
मेने तेरे बाद
मेने तेरी राह तो देखि पर तूने
मुड़कर नहीं देखा।
जब तेरा कोई नहीं था मेने तुजे
उस वक्त चाहा
और तूने मुझे उस वक्त छोड़ा जब
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं था।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )