Facebook Best Status In Hindi , Facebook Status In Hindi Love , Facebook Status In Hindi , Facebook Status , फेसबुक स्टेटस 2022 , Facebook Status Image
Facebook Best Status In Hindi
सुन बेटा हम Riks लेते है शान से
तभी तो जीते हे बड़े
नाम से।
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें
पंसद नहीं
क्योकि हम गम में भी नवाब की
तरह जीते है।
ये खुदा कुछ और नहीं पल भर के
लिए हवा ही बना दे
कसम से सिर्फ उन्हें छू कर ही लौट
आएंगे।
वक्त आने दो जवाब भी देंगे और
हिसाब भी लेंगे।
मेरी एक आदत हे जनाब लोगो से
कर्जा और फोकट
की लड़कियों पर खर्चा कभी
नहीं करता।
ये मत समज की तेरे कातिल नहीं हम
तड़प रहे है
वो आज भी जिन्हे हम
हासिल नहीं।
बचके रहना मुझ से क्योकि मेरा
attitude rinebow की तरह
हे कब कौन सा रंग दिख
जाये कुछ पता नहीं।
जिगर वालो को डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते है
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
भाड़ में जाये लोगो और लोगो की बाते
हम तो वैसे ही
जियेंगे जैसे हम जीना चाहते है।
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की ओकात देख
कर करते है
बच्चो को छोड़ देते है और बड़ो को
तोड़ देते है।
अपनी औकात में रहना सिख ले बेटा
वर्ना जो हमारी
आँखो में खटकते है वो शमशान में
भटकते है।
जिंदगी में ऐसा नाम कमाओ की
पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।
Facebook Status 2021
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्युकी शाबाशी और धोखा
दोनों पीछे से ही
मिलते है।
अंदाज कुछ अलग ही है
मेरे सोचने का
सबको मंजिल का शौक हे
और मुझे रास्ते का।
इंसान सिर्फ आग से जलता है
कुछ लोग तो
हमारे अंदाज से भी जल जाते है।
तुम मेसेज करो या न करो ये तो
किस्मत की बात है
पर सुकून मिलता हे तुम्हे
online देख कर।
जिनके मिजाज दुनिया से
अलग होते हे
महफ़िलो में चर्चे उनके ही
होते है।
खून में उबाल आज भी
खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं
attitude की
दीवानी है।
कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म
में किसी का बुरा न करू
ये मेरा धर्म है।
मुश्किलों से कहदो हमसे उलझा न करे
हमें हर हल में जितने की
ताकत आ जाती है…
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।