Boyfriend Status In Hindi , Boyfriend Love Status , Boyfriend Status , Image For Boyfriend Status , Relationship Love Status For Boyfriend And Girlfriend In Hindi
Boyfriend Love Status
जाती नहीं आँखो से तेरी सूरत
न जाती है दिल से में मोहब्बत तेरी
तेरे आने के बाद होता है महसूस ये
की हमें और भी ज्यादा जरूरत है तेरी।
प्यार उससे करो जिसका दिल
पहले से टूटा हुआ हो
पहले से टूटा हुआ हो
क्युकी जिसका दिल टुटा होता हे
वो किसी का दिल
वो किसी का दिल
नहीं तोड़ते।
मेरे दिल में प्यार का दिया जला दिया
प्यार की सूरत में भगवान से
मिला दिया।
इतना प्यार तो मेने खुद से भी
नहीं किया जितना मेने
तुमसे किया है…
कही और सिर टिका लूँ तो भी
आराम नहीं आता
दिल भी अच्छी तरह पहचानता है
आपका कन्धा।
मेरी फ्रेंड बोलती हे तुम अच्छे नहीं लेकिन
वो क्या जानेंगे मेने तो तुम्हे सभी
तरह से देखा है…
मेरे साथ में आपका हाथ हो जिन्दगी भर
आपका साथ हो,
उम्र तो युही गुजर जाएगी बस आपके प्यार
में कुछ बात हो।
बात तो इतनी सी है कि याद बोहोत
आती है उनकी
पर जब आती हे तो रुलाती बहोत है।
हम तुमसे दूर कैसे रह पांएंगे दिल से
तुम कैसे भूल पाते
काश तुम आईने में बसे होते खुद को देखते
तो तुम नजर आते।
एक सपने की तरह तुझे
सज़ा के रखू
चाँदनी रात की नजरों से छुपा के रखू
मेरी तक़दीर में तुम्हारा
साथ नहीं,
वरना सारी उमर तुझे अपना
बना के रखू….
तेरे इश्क़ का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है
कम्ब्खत सिर्फ महसूस होता है
की छू के गुजरा है।
जिन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है
जिनके साथ के लिए हम तरसते है
वो किसी और को खुश करने
में व्यस्त है।
जो लड़की आपकी बात सुनकर आपको पागल
कहती है ना वही आपसे सच्ची
मोहब्बत करती है।
मोहब्बत में रहकर तो हमने पथरो
पर भी दिल देखे थे
आँखे भिंगोई थी हमने उस बारिश में
जहा तक़दीर और मोहब्बत
ने खेल खेले थे।
इतने जख्म खाये हुए है अब इश्क़
भी नहीं होता
डर लगता है इस ज़माने में कही सब
बेवफा तो नहीं।
झूठी मोहब्बत वफ़ा करने के वादे
साथ निभाने की कस्मे
इतना सब कुछ किया तूने मेरे साथ सिर्फ
वक़्त गुज़ारने के लिए।
Boyfriend Status In Hindi
जिन्दगी तुम मेरी बनजाओ रब से और क्या मांगू,
जीने की वजह बनजाओ बस ये ही दुआ मांगू।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना ही काफी है जिन्दगी
जीने के लिए।
आशिक़ो के महफ़िल में आना जाना हो गया
लाख खुद को मगर
दिल फिर से तुम्हारा दीवाना हो गया।
जरुरत की तो सिर्फ जरूरत होती है
बात सिर्फ मोहब्बत की
होती है।
प्यार करना सीखा है नफरतों की
कोई जगह नहीं
बस तू ही है इस दिल में दूसरा
कोई और नहीं।
मेने वहां जाकर भी तुझे माँगा जहाँ
लोग सिर्फ अपनी खुशियाँ
मांगते है…
क्या खाक तरक्की की है मेडिकल
सायन्स ने
इश्क़ का रोग आज भी
लाइलाज है।
तेरे बैगेर सब होता है
बस गुजारा
होता।
मिलावट है तेरे इश्क़ में इस और शराब की
कभी हम महक जाते हे कभी
हम बहक जाते है।
चाहे कितने ही नाराज क्यों ना रहे पर
सुकून आपसे बात करके ही
मिलता है हमें।
बना दे मस्ती का माहौल जमी है
महफ़िल की टोली
चढ़ गया है इश्क़ का रंग आ जाओ
खेले होली।
क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था।
तेरी चाहिए इस जिंदगी के लिए
तेरी हंसी जरुरी है मेरी
ख़ुशी के लिए।
ये तेरा वहम है के हम तुम्हे भूल जायेंगे
वो शहर तेरा होगा
जहाँ बेवफा लोग बसा करते है।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव होतो कमेंट करे। ..