Raktdan Shayari, Status, Slogan In Hindi , Raktdan Mahadan Status , Raktdan Status , Raktdan Status Image , रक्तदान दिवस पर शायरी , Blood Donation Status
Raktdan Shayari, Status, Slogan, Poster In Hindi
अगर करना हो पुण्य का काम
तो देरी न कीजिये करिये
रक्तदान।
सोचा नस काट के प्यार का इजहार
कर देता हु
फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा
तो रक्तदान कर देता हु।
रक्तदान सबसे बड़ा दान
यह हे एक पुण्य का काम।
भगवान् का दिया अल्प नहीं होता
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता।
मानवता के मच से करदो येलान
समय समय पर हम सभी
करेंगे रक्तदान।
ब्लड को डोनेट करे
इंसानियत को प्रमोट करे।
दुसरो के जीवन को बचाना हे
रक्तदान महादान अपनाना हे।
चलो रक्तदान अभियान चलाते हे
रक्तदान करके जीवन बचाते हे।
जब मुस्कुराहट से में रक्तदान करता हु
किसीकी जान बचाने का प्रयास करता हु।
रक्तदान का निर्णय ले
वास्तविक रूप से कार्य करे।
रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी
किसी के जीवन का एक
जरिया बन सकते है।
अपनी ख़ुशी में स्वेच्छिक रक्तदान करे
जरूरतमंद रोगियों की तत्काल
जरूरत पूरी करे और यह
मुस्कुराने की
वजह है।
अपनी असल पहचान बनाए,
चलो आज रक्तदान कर आए,
विश्व रक्तदान दिवस
जब आप रक्तदान करते है तो
किसी को जीवन भर के लिए
खुशियाँ का दान करते है।
क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये
चलो रक्तदान करे और
करवाये।
आपको रक्तदान के लिए ताकत की
जरूरत नहीं होती है
रक्तदान लिए तो एक बड़ा दिल और
मुक्त मन की जरूरत है।
रक्तदान से मिलता है एक नया जीवन
तो चलिए फिर देर
किस बात की देने चलते है किसी जरूरत मंद
को फिर से एक नया जीवन देते है।
Blood Donation Status In Hindi
रक्त की वजसे होने वाली मोत पर
rip लिखने से अच्छा है
रक्तदान करो।
रक्तदान सबसे बड़ा दान है एक पुण्य का
काम आपने किया रक्तदान
जरूरतमंद के लिए है जीवनदान रक्तदान
को बनाई अभियान
रक्तदान करके बचाइए जान।
गांव गांव पहल करे
रक्तदान में सहयोग करे।
रक्तदानपर अनमोल विचार और
स्लोगन्स जीवन की रक्षा
के लिए रक्त एक तरह
का लाल सोना है।
होती जन्नत में उनकी वाह वाह
रक्तदान बांके मरण की
जिसमे चाह।
अब कारना है कुछ काम चलो
पहले करे कुछ रक्दान।
आपका रक्तदान किसी के लिए
वरदान साबित होगा।
बॉर्डर पर जवान हमारी रक्षा के लिए
अपना रक्त बहा रहे है
और यहाँ कुछ इंसान अपना रक्तदान कर के
किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में
भी सहयोग नहीं किया करते।
नशे काटते है लोग रोज प्यार साबित
करने के लिए
लेकिन सुई लगवाने से डरते है
रक्तदान करने की लिए।
आइये हम सब मिलकर रक्तदान करने का
संकल्प ले और मानव जीवन को
बचाने का काम करे।
मानवता की भलाई में तुम भी करो
योगदानसिर्फ कायर डरते है
वीर तो करते है
रक्तदान।
आपके रक्तदान के
कुछ मिनिट का मतलब
किसी और के लिए पूरा
जीवनकाल है।
एक माँ की उम्र उसके बच्चे को नहीं
बचा सकती
लेकिन आपका रक्तदान किसी का भी जीवन
जरूर बचा सकता है।
तो दोस्तों आपको यह शायरी & स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।