Life Sad Shayari, status In Hindi , Sad Shayari 2022 , Hindi Sad Shayari , Best Sad Shayari In Hindi , Sad Shayari , Sad Status , Sad Sms , Sad Shayari Images , Sad Shayari Photos , New Sad Status
Life Sad Shayari, Status In Hindi
चाहे कितना भी बिजी रह लो,
लेकिन जब उस इंसान की याद आती है,ना
तो आँखो में आँसू आ ही जाते है।
रुठुंगा अगर तुमसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक देखने को तरसे गी.
अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ,
में कई दिनों से यूं ही उदास हूँ….
जब डूबाने वाले अपने ही हो
तो हाथ नहीं देते,
कहने को तो बहुत कुछ है
पर लब्ज साथ नहीं देते।
एक ही ख़्वाहिश की कोई
ज़ख्म न दिखे दिल का,
एक ही हसरत की
कोई देखने वाला तो होता।
डाल कर आदत
बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते हे की
समझा करो वक्त नहीं है…
अजीब सा दर्द है
इन दिनों यारों,
न बताऊ तो ”कायर”
बताऊ तो ”शायर”…
काश की मेरा कोई अपना
संभाल ले मुझको,
बहुत थोड़ा सा रह गया हूँ में
इस साल की तरह।
कभी फुर्सत मिले
तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का
क्यों तेरी परवाह करता था।
मत चाहो किसी को इतना
टूटकर जिंन्दगी में,
अगर बिछड़ गये तो
हर एक अदा तंग करती है।
तुम्हारे बाद मेरा कोन
बनेगा हमदर्द,
मेंने अपने भी खो दिए तुझे
पाने की जिद में।
ख़त्म नहीं हुआ हम दोनों का
रिश्ता कभी,
बस वो अलग बात हे की
उसने कही और दिल लगा लिया।
कदर वो हे
जो मौजूदगी में हो
बादमे होने वाले को
पछतावा कहते है।
Sad Shayari 2021
हम बुरे लोग है साहेब,
हम बुरे वक्त में काम आयेगे।
बहुत अकेला कर दिया हे मेरे
अपनों ने मुझे
समझ नही आता की में बुरा हु
या मेरी किस्मत।
ख़ामोश बैठे हे तो लोग कहते है
उदासी अच्छी नहीं,
और जरा सा हंस ले तो लोग
मुस्कुराने वजह पूछ लेते है।
आँसू छुपा रहा हूँ तुमसे
दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है
दर्द छुपाना नहीं आता।
जब दो लोग के बिच में
तीसरा आ जाता है तो रिश्ता
अपने आप ही कमजोर
पद पर आ जाता है…
रख करो नजदीकियां
जिन्दगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं।
मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मेने
बस भूल इतनी हुई धागा कच्चा
चुन लिया मैंने।
कभी कभी इतना सताता है यह
सवाल मुझे की,
हम मिले ही क्यों थे जब हमें
मिलना ही नहीं था।
तुम पर भी यकीन है और
मोत पर भी इतबार है,
देखते है पहले कोन मिलता है
हम दोनों का इंतजार है।
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते है,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते है।
आज हम है, कल हमारी याद होगी,
जब हम न होंगे,तब हमारी बाते होंगी,
कितना बूरा लगता हे जब
जमीन पर बारिश न हो,
जब आँखे हो और ख्वाब न हो,
जब कोई अपना हो और
कोई पास ना हो….
दर्द है दिल में पर इसका अहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनके प्यार में.
और वो कहते हे इस तरह प्यार नहीं होता।
ऐसा लगता है जैसे हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने जिंदगी को हमारा पता दे दिया है।
तू नहीं तो ये नजारा भी बुरा लगता है,
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है,
ला के जिस रोज से छोड़ा है तूने
भवरे में मुझको दरिया का किनारा
भी बुरा लगता है…
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को
भूलना।
मर ने के नाम से जो रखते थे मुंह पे
उँगलियाँ, अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के
कातिल निकले।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। .