Alone Shayari, Status, Quotes In Hindi , Alone Shayari In Hindi , Alone Shayari Images , Alone Shayari , Alone Shayari 2021 , Alone Sad Shayari , Best Alone Shayari In Hindi , Alone Shayari Status In Hindi , Alone Shayari For Girl
Alone Shayari, Status, Quotes In Hindi
तुझसे रिश्ता बनाने की यही थी
मेरी वजह
के औरो के संग मुस्कुराना हमें
अच्छा न लगा।
कुछ सपने तुम ने तोड़ दिए,
कुछ हमने देखन छोड़ दिया।
बहुत शौक था
दुसरो को खुश रखने का
होश तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।
कभी सोचा न था तन्हाइओ का
दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मुझेसे मेरा हाल पूछते है।
न जाने कैसी नजर
लगी है ज़माने को
वजह ही नहीं मिल रही
मुस्कुराने की।
सच कहा था किसी ने की तन्हाई में
जीना सिख लो
मोहब्बत जीतनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ जाती है।
साथ में जिसके एक दिन
दुनिया चलती है,
वह शक्श अक्सर सुरु में तन्हा चलता है।
इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड जाता है,
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते है।
अजीब दुनिया हे
आदमी अच्छा था सुन ने के लिए
मरना पड़ता है।
अपने साये से भी ज्यादा यकीन है मुझे तुझ पर
अँधेरा में तुम तो मिल जाते हो साया नहीं मिलता।
बस अपनों से बचाले ये खुदा
बाकि से तो अकेला निपट लूंगा अब।
उसने कहा भूल जाओ मुझे
हमने भी रोते हुए कह दिया
कौन हो तुम।
Alone Shayari 2021
रोते है तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते, जिन
पर तेरे बगैर में कभी गुजरा न था।
सच्ची मोहब्बत करने वाले इंसान के
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।
अकेले रोना भी क्या
कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।
बहुत सोचा बहुत समझा बहुत देर तक परखा,
की तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बहेतर है।
दुनिया उसकी खैरियत पूछती है,
जो पहले से खुश है,
जो तकलीफ में होते है उन के नंबर तक
खो जाते है।
न साथ है किसी का न सहारा है ,
न हम है किसी न हमारा है।
कुछ तन्हाई की रातो में सहारा होता,
तुम न होते सही,जिक्र तुम्हारा होता।
आजकल हक़ कुछ बेहाल सा है
जिंदगी में,
तसल्लिया कम और
तमाशे ज्यादा है…
कितनी अजीब है
इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर
कोई उस जैसा नहीं है।
स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी,
जहाँ लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं।
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नहीं रहा मेरा
कौन है ये सोचने में रात
गुजर जाती है।
और क्या लिखू
अपनी जिंदगी के बारे में,
जो जिंदगी हुआ करते थे
वो ही बिछड़ गए।
वो हर बार मुझे छोड़ के
चले जाते है तन्हा,
में मजबूत बहुत हु लेकिन
कोई पथ्थर तो नहीं हूँ।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।