जो करती सबकी सेवा वो
नर्स तुम महान हो,
तुम्हारे कर्मा को मेरा बार बार
प्राणम हो।
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा
निःस्वार्थ हे बहाव तुम्हारा,
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो
जनमानस से लगाव तुम्हारा।
जीवन की डोर हो तुम
इस जीवन का तुम ही संचार
करतीं नैया पार
नर्स नहीं भगवान हो तुम। ..
न रातो को सो रही हो,न अपने दुखो में रो रही हो,
सुखो को त्याग कर देश से जुड़ाव हे तुम्हारा,
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो
आम जनमानव से लगाव तुम्हारा
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत हे
हर काम तेरा कमाल हे
तहेदिल से आभार तुम्हारा
तू इन्सानीयत की मिशाल हे।
ओ प्यारी नर्स
तुम करती हो सेवा का दान
कर रही तुम सबका इलाज
इस धरा पर तुम महान
तुम्हारे कर्तव्यो को बार बार प्रणाम …
Nurses Day Shayari 2021
स्वास्थ का रखो ध्यान
तभी बनोगे तुम महान …
क्या रखा हे किसी की
धड़कन जाने मे,
मजा तो किसी की धड़कन
वापस लाने मे है …
न कोई दर्द
न कोई आराम
बस जिंदगी
देश के नाम …
तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन
तुम से ही तो जुडी हर धड़कन
कहने को तो नर्स सब कहते हे
मगर मेरे लिए तो तू ही भगवान।
जमीन की कीमत और नर्स
की कीमत कम नहीं होती
दिल तो आशिक तोड़ते हे
मगर नर्स तो रेकॉड तोड़ते हे।
ओ प्यारी सी नर्स सदा निस्वार्थ
करती सेवा का काम
इस विपदा की घडी में तुम ही साथ
भेदभाव के बिना करती इलाज
इस धरा पर तु ही महान। …
तो दोस्तों आपको यह Nurses Day Shayari In Hindi – International Nurses Day 2021 शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर जरूर केरे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..