Teachers Day Shayari In Hindi , Teachers Day Shayari Images And Status , Teachers Day In Hindi , International Teachers Day , Wolrd Teachers Day Shayari In Hindi , Happy Teachers Day , Teachers Day 2022
Teachers Day Shayari In Hindi
एक बेहतरीन टीचर के साथ
गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगा के पढ़े हुए
1000 दिनों से बेहतर हे।
ज्ञान देने वाले
गुरु का बदन हे,
उनके चरणों की
धूल भी चंदन हे।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं हे,
गुरा का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हे।
गुरु को पारस जानिए,
करे लोहे को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु,
जगत में दो ही है वर्ण।।,
माँ बाप से बढ़कर हे गुरु,
ईश्वर का रूप है गुरु,
धन्य हो जाता है वो,जिसके
सर पर गुरु का हाथ होता है।
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते है आप,
सच क्या है, जुठ क्या है,
ये समझाते है आप,
जब सुझाता नहीं कुछ
तो सभी राहो को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस साल में आता है,
शिक्षक का सम्मान दिखता
5 सितम्बर सबको भाता
जीवन को नव दिशा दिखता।
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,
तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता।
गुरु ज्ञान की दिप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता हे,
विधा का धन देकर
जीवन सुख से भर देता हे,
प्रणाम गुरु को जो ज्ञान की खुशबू
से जीवन भर देता है।
शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफ़रत पर विजय है प्यार।
Teachers Day 2021
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
उस गुरु को शत शत प्रणाम।
गुरु बिना ज्ञान कहा,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।।
आप हमें पढ़ाते हो,
आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य
आप ही बनाते हो।
अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभाई डॉट से,जीवन जीना हमें सिखाते।
कठिन राह को गुरु ने सरल बनाया
मुझे जीवन का मोल समझाया
सत्य असत्य का बोध कराया
मेरे अंधकार भरे जीवन में
गुरु ने ही प्रकाश फैलाया।
सत्य और न्याय के पथ पर
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षो से लड़ कर जितना
शिक्षक हमें सिखाते है।
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते है,
हमारा ध्यान रखते है,
हमें प्यार करते है,
यही चीज आपको दुनिया का
बेस्ट टीचर बनता है।
गुर के बिना ज्ञान कहा,
ज्ञान बिना मान कहा,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,
सुख की सुख हे वहाँ …
जीवन की हर मुश्किल में,
समाधान दिखते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ,
तब याद आते है आप,
तब याद आते है आप,
धन्य हो गया जीवन मेरा,
बन गए मेरे गुरु जो आप।
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
शिक्षक मोमबती की तरह होते है,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स
की ज़िन्दगी रोशन कर देते है।
मान भी मिला,सम्मान भी मिला,
ज्ञान भी मिला,अभिमान भी मिला,
गुरु वर के आशीर्वाद से ही
जीवन का सही मुकाम मिला।
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
गुरु के बिना न ज्ञान मिले
गुरु के बिना न दिशा निर्देश
गुरु ही सर्वपरि हे।
तो दोस्तों आपको यह Teachers Day Shayari In Hindi – Teachers Day Shayari Images And Status शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर जरूर करे और कोई सावल सुझाव हो तो कमेंट करे।