Family Day quotes In Hindi , Family Day Par Shayari , Shayari , World Family Day 2022 , Family Shayari Quotes Massages And Photos
परिवार ही हे इस दुनिया में जो
आपके हर दुःख और सुख में
आपका साथ निस्वार्थ रूप से देता हे।
माहौल बन जाता हे त्यौहार खुशनुमा
जब खुश होकर पूरा परिवार
जश्न मनाता हे।
दिन हो या रात हमारा परिवार
होता हे हर वक्त हमारे साथ।
सारे रिश्तो को निभाकर देखा
परिवार जैसा कोई अपना
नहीं देखा।
मिट्टि का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता चलती हे
तोड़ने वालो को नही
कामयाब हो जाओंगे माँ-बाप का
दिल जित लो
वरना सारी दुनिया जीतकर भी
हार जाओंगे।
प्रकाश वही होता हे जहा सूर्य की
किरण हो
और जहा प्रेम की भाषा हो वही
परिवार होता हे।
साथ खड़ा होता हे दुःख में जो अपनों के
असल में वही परिवार में सबसे
बड़ा होता हे।
में खुद को मुक़्क़मल मानता हु
जिसके होने पर
में खुदा से पहले मेरे परिवार को
जानता हु।
लौट के कहा आते हे छोड़ कर
जाने वाले
होते हे खुशनसीब वो लोग जिनके
पास परिवार होता हे।
हमें अपने परिवार से मिलती हे जो खुशिया
वो शायद हमें किसी ख़ास इंसान से
नहीं मिलती हे।
रिश्ते तब तक मजबूत रह पाते हे परिवार में
जब तक हम एक दूजे को देखकर
मुस्कुराते रहते हे।
एक छोटा सा मेरा परिवार हे इस प्यारी
सी दुनिया में
खुशिया मुझे इतनी मिलती हे जैसे
रोज कोई त्यौहार हे।
बहोत देखे हे रिश्ते तो हमने मगर
सच्चे रिश्ते तो सिर्फ परिवार में ही मिलते हे बाकी
तो सब दिखावा हे जमाने का।
कोई बड़ी बात नहीं हे रोटी कमाना
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना
बड़ी बात हे।
घर के बिना कोई परिवार नहीं होता और
परिवार बिना कोई घर नहीं होता।
जिस परिवार में माँ-बाप हसते हे ,
उस घर में भगवान् बसते हे …
परिवार से बड़ा कोई कोई धन नहीं होता
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होता
माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं होती
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं होता
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं होता
इस लिए परिवार से बड़ा
कोई जीवन नही होता …..
भगवान की पूजा करने से पहले
अपने माँ-बाप की पूजा करनी चाहिए
क्युकी माँ-बाप भगवान् का ही रूप होते हे
वह अपने बारे में सोचने से पहले
आपके बारे में सोचते हे
उस गरीब को
अपने परिवार के लिए
लड़ते देखा हे मेने ,
जीवन में पहली बार
डर को भी डरते हुए
देखा हे मेने।
भाई तुजसे यह कहना हे
आज जैसे मेरे साथ हे
वैसे हमेसा मेरे साथ रहना
एक पेड़ हे जो सभी
प्राणियों को छाँव देता हे
और एक परिवार हे जो
सभी घरो को आधार देता हे….
मेरा परिवार और मेरा घर
मेरे लिए जन्नत हे।
इस लिए ही मेरी पहचान
मेरी किम्मत हे…
माँ-बाप का दिल जितलो
कामयाब हो जाओंगे,
वरना सारी दुनिया जित
कर भी हार जायेंगे …
जिसके पास परिवार का साथ हे,
उसके साथ भगवान की सौगात हे।
जब मुस्किलो में कोई काम न आये ,
तब परिवार ही साथ निभाए …
घर छोटा हो या बड़ा ,
अगर मिठास ना हो तो ,
इंसान तो क्या
चीटिया भी नयी आती …
इंसान जीतकर या हारकर,
जिसके पास जाना चाहता हे ,
वो परिवार ही होता हे ….
एक रिस्ता प्यार का ,
एक सबंध परिवार का …
मुझको छाँव में रखकर ,
खुद जलते रहे धुप में …
मेने देखा हे एक फरिस्ता
माँ बाप के रूप में ….
आपको पता हे प्रेम अँधा
क्यों होता हे ?
क्युकी आपकी माता ने बिना देखे ही आपसे
प्रेम करना शुरू कर दिया था …
ना कोई राह चाहिए ,
ना कोई पहचान चाहिए ,
बस भगवान से यही मांगते हे की
मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहे …
जब हम बहन से गले लगते थे ,
उस दिनों की बात हे ,
जब हम दो साल के हुआ करते थे।
________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “