Tasveer Shayari In Hindi
कद्र कीजिये रिश्तो की
क्योकि फिर तस्वीर किसी की
कमी को पूरा नहीं कर सकती।
देखता रहु में सुबह शाम तेरी
तस्वीर ही
कब आओंगे मेरे घर बनकर
मेरा दिल और मेरी जान।
दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी ऐसा नहीं था
बस इतना समझ लो की हाथो में
तेरे नाम की लकीरे नहीं थी।
वो रंग भरा हे मेने तेरी तस्वीर में
की लोग देखेंगे तुझे और
पूछेंगे मुझे।
आँख नम जब हो जाती हे
तो बेवजह याद तुम्हारी आती हे
जब तेरी मुस्कान भरी तस्वीर देखता हु
तो वो वजह कुछ खास लगती हे।
बहोत खुश लग रही हो उसमे
तुम्हारी नई तस्वीर देखि हमने
लगता हे अब भूल गए हो हमे
या नौटंकी की कर रही हो उसमे।
आपकी तस्वीर बात नहीं करती
कौन कहता हे की
हर सवाल का जवाब देती हे बस
आवाज नहीं करती।
तारीफ करने से डरता हु में
तेरी तस्वीर की भी
ज़माना कही जान न जाए की मुझे
तू अच्छी लगती हे।
Tasveer Shayari Image
उसकी तस्वीर बारिश के बूंदो में
झलकती हे
आज फिर भीग बैठे उसे पाने की
चाहत में।
चाहे हजारो रंग क्यों न हो तस्वीर के
मुस्कुराहट का रंग सबसे खूबसूरत
ही होता हे।
वो बिजलियों से फिर घभराती होंगी
जब शहर में घटाए छाती होंगी
देखकर पुरानी तस्वीरों को वो
तन्हाई में खूब आंसू बहाती होंगी।
जो तस्वीर के साथ खड़े होते हे
अपने वो नहीं होते
अपने वो होते हे जो तकलीफो में
साथ खड़े होते हे।
तेरे इंतजार में हमने वक्त कैसे गुजारा हे
तुम्हे क्या पता
एक बार नहीं दिन में हजारो दफा
तेरी तस्वीर को निहारा हे।
कभी सामने आ जाना तस्वीर
से निकलकर
सबकुछ हारजाएंगा फिर तेरा
ये दीवाना।
ख्वाबो में तकदीर कहा मिलती हे
पानी में तस्वीर कहा मिलती हे
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ
क्योकि ये जिंदगी फिर वापस
कहा मिलती हे।
देखता हु तेरी तस्वीर तेरे ख्यालो में
कहा गुम होकर
कभी मुस्कुराकर कभी रो कर।
Tasveer Shayari 2022
तक़दीर बदलती रहती हे
इतना ऐटिटूड न दिखा जिंदगी में
शिशा वही रहता हे
पर तस्वीर बदलती रहती हे।
तेरी तस्वीर बना सकता हु तुजे देखे बिना
तुजसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हु
इतना दम हे मेरी दोस्ती में
तेरी आँखों का आंसू अपनी आँख से
गिरा सकता हु।
तस्वीर अच्छी आ सकती हे
जब कुछ पल के मुस्कुराने से
तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी
अच्छी क्यों नहीं हो सकती।
उसको ही बस खुश रख पाया
जिसको गलत तस्वीर दिखाई
जिसके सामने आइना रख्हा हर वो
शक्श मुझसे रूठ गया।
मिलने की फरियाद करते हे
पास नहीं हो फिर भी तुमसे
देखकर तस्वीर तुम्हारी
तुम्हे याद करते हे।
तेरी तस्वीर में कहा जो बात
तुझमे थी वो
तेरी तस्वीर तो हे पर तू मेरी
तकदीर में कहा।
फर्क सिर्फ रंगो का हे
जिंदगी तस्वीर भी हे और तक़दीर भी
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर
और अनजाने रंगो से
बने तो तक़दीर।
जिंदगी में तस्वीर लेना भी
जरुरी हे साहेब
आईने गुजारा हुआ वक्त नहीं
बताया करते।
Tasveer Par Shayari
कर गई मेरे दिल को चिर
जब से देखि आपकी तस्वीर हे
में तो आप पर फ़िदा होने लगा
ख्यालो में आपके खोने लगा।
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती हे
रात में जब आपकी याद आती हे
खोजती हे आँखे उन चहेरे को जिनकी
याद में सुबह हो जाती हे।
तेरी जरूरत नहीं मुझे इश्क के लिए
कुछ यादे और कुछ तस्वीरें
छुपा रखी हे दिल में।
मुझे आपका प्यार ही चाहिए
ताजमहल नहीं चाहिए
मार के मेरे नाम का ताजमहल नहीं बनाना
सिर्फ अपने दिल में मेरी तस्वीर
तुम सजाना।
उसकी खूबसूरती पर चाँद को
बहोत गुरुर था
तोड़ दिया हमने तुम्हारी
तस्वीर दिखा कर।
मेरी आँखों से ये खुदा अब तो मिटा
दे वो तस्वीर
जो मुझे ख्वाबो में भी अच्छी
नहीं लगती।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )