Amir Par Shayari In Hindi
पैसा कमाने का जूनून होता हे
जो अमीर होता हे इन्हे
पर जनाब इन अमीरो के पास कहा
सुकून होता हे।
अपना पुराना वक्त खरीद सके कोई
इतना अमीर नहीं
और कोई इतना गरीब नहीं की
अपना आने वाला वक्त न
बदल सके।
भले ही में गरीब पैदा हुआ हु
मगर मेरे माता पिता बुढ़ापे में अमीर
होने चाहिए
बस यह मेरी जिम्मेदारी हे।
बाप चाहे गरीब हो या अमीर
औलाद के लिए बादशाह ही
होता हे।
Amir Shayari Image
रिस्ता मत तोडना किसी की गरीबी देखकर
जितना मान सम्मान गरीबो के घर
मिलता हे उतना अमीरो के
घर पर नहीं।
वही कहलाता हे इस संसार में सबसे
बड़ा आदमी
जिससे मिलने के बाद कोई इंसान
खुद को छोटा महसूस न करे।
वो अमीर हे उसकी हसरतो से ये लगा
मगर जिसका सिक्का एक फ़क़ीर को
उसने जब उछाल कर दिया।
Amir Shayari 2022
मन अमीर बने धन से नहीं
मंदिर में स्वर्ण कलश भले लगे हो
लेकिन नतमस्तक
पथ्थर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता हे।
कोई भी चीज जब चाहो तब खरीद सको
अमीर इतने बन जाओ
और कीमती इतने बन जाओ की कोई
भी व्यक्ति आपको खरीद न सके।
मोहब्बत मत करना
कभी किसी की हैसियत देखकर
हो सकता हे गरीब कपड़ो में
बहोत अमीर दिल छुपा हो।
शादी करने की मत सोच अमीर लड़के से
बल्कि खुद अमीर बनने की
सोच रखो।
Best Amir Shayari In Hindi
मेने इतना ही जाना हे पैसे की
किमंत को
अमिर चाहे कितने भी हो जाये
मगर दाल रोटी ही खाना हे।
कौआ भी मोर लगता हे
अमीर के घर बैठा
गरीब का भूखा बच्चा भी
चोर लगता हे।
यह भी पढ़े…
चाहे गरीब के घर से डोली उठे या
अमीर के घर से
चौखट एक माँ बाप की ही
सुनी होती हे।
मुँह मत फेरना दुनिया वालो
मुझे देखकर
मुझे भी उसी ने गरीब बनाया हे
जिसने आपको अमीर बनाया हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )