Silent Shayari , Silent Shayari Image , Silent Shayari 2022 , Silent Par Shayari , Best Silent Shayari , Khamoshi Shayari , Moun Shayari
Silent Shayari In Hindi
कभी चुप सी हे
तो कभी बरसे बेइन्तहा
लगता हे ये बारिश भी कुछ कुछ
तुमसी हे।
ये वादा हे मेरा तुमसे
लब तो खामोश ही रहेंगे
कुछ निगाहे अगर कह बैठे
तो खफा मत होना।
उनको भूल जायेंगे इतना बेवफा
नहीं हे हम
अक्शर चुप रहने वाले प्यार
बहोत करते हे।
आज तक को जाने दो तुम ठहरो
चुप रहो लबो से आँखों को
बतियाने दो।
हमेशा खामोश रहना उस जगह पे
जहा दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हे।
सब सुनासा लगता हे
जिस दिन उनसे बात नहीं होती
शायद उसे हमे रुलाकर
सुलाना अच्छा लगता हे।
अपने कार्य कर ज्यादा ध्यान दीजिये
और कम बोलिये
कुछ ही दिनों में आप मौन की
शक्ति को पहचान लेंगे।
समजदारी के मिसाल हे यु तो वो
पर वो समजे नहीं ख़ामोशी
क्या चीज हे।
Silent Shayari Image
अपने हर एक दर्द तुमको
सोचा था सुनाएंगे
लेकिन तुमने तो इतना भी न
पूछा की खामोश क्यू हो।
कहना नही हे मात्र कहना ही
खामोश रहना भी तो
कहना ही हे।
इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों
मुझे खामोश देखकर
कुछ नहीं हुआ हे बस
भरोसा करके धोखा खाया हे।
मेरी जिंदगी का आलम कुछ इस
तरह खामोश हे
मगर बोल रही हे कलम।
फैसले या फासला समज नहीं आता
पास बैठे हे पर चुप बैठे हे।
चुप रहने की जज्बात दे दो तुम मुझे
दिल की बात कहने से
डर लगता हे।
सही वजह और सही जगह ही
बोलना जरुरी हे
वरना चुप रहना ही बेहेतर हे।
वहा भी चुप रहा में तुम्हारे लिए
जहा बोलना था मुझे
मेरे लिए।
Silent Shayari 2022
जवाब देने बैठ जायेंगे हर बात का तो
कभी ला जवाब नहीं बन पाएंगे।
लफ्जो में मेरे तू जाहिर हे
में गुमनाम हु
खामोशियो में तेरे।
अब खामोश हो गया मुजमे था एक शोर
जो था मेरा अब वो किसी और
का हो गया।
जब तक खामोश मूरत हे
तब तक जिंदगी खूबसूरत हे
सुननी हो अगर दिल की बात
तो मौन की जरूरत हे।
प्यार में सब कुछ कहना जरुरी नहीं
प्यार जताने का नया तरीखा
चुप रहना।
वो अकेला कौन बैठा हे भरी महफ़िल में
खामोश हे पर शायद
मन में लिए एक शोर बैठा हे।
अपने सारे जज्बात तुजे बतादू
मन तो बहोत करता हे
मगर तूने कभी ख़ामोशी को नहीं समझा
तो उल्फाजो को कैसे समजोंगी।
सिख ने लगे चुप रहना
फिर क्या था
हर सवाल के जवाब मिलना
शरू होने लगे।
Khamoshi Shayari In Hindi
ख़ामोशी से बसर हो जाये
जज्बात कहते हे
दर्द को जिद हे की
दुनिया को खबर हो जाये।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )