Run Shayari In Hindi , Run Shayari Image , Run Shayari 2021 , Daud Shayari , Running Shayari In Hindi , Daud Par Shayari
Run Shayari In Hindi
मंजिल हे दूर रुकना नहीं हे
दौड़ के अभी थकना नहीं हे
जमाना दिखाएगा सदा रंगीनिया मगर
रास्ते से कभी भटकना नहीं हे।
आजमालो तुम्हारे रंगो में कितना दम हे
अभी जी करे जितना उतना दौड़
लगा लो।
प्रथम आने की दौड़ में लगे पड़े हे
हम सब
जैसे ये जिंदगी कोई रेस हो।
ये जिंदगी एक अजीब सी दौड़ हे
कई अपने पीछे छूट जाते हे जित जाओ तो
और हार जाओ तो अपने ही पीछे
दौड़ जाते हे।
जिंदगी का अगर संघर्ष ही सार हे तो
तो में बिना लड़े मरू क्यों
मंजिल तक पहोचना हे दौड़ कर ही
तो दौड़ने से डरु क्यों।
जितने के लिए जिंदगी की दौड़ को
फूलो और काँटों का सफर तय
करना ही पड़ता हे।
Run Shayari Image
हर किसी को यहां होड़ हे ये
जिंदगी की दौड़ हे
रफ़्तार धीमी रखना तुम यहां
कदम कदम पर मोड़ हे।
एक दिन हर कोई थक जाएगा
जिंदगी की दौड़ दौड़कर
मगर इस थकने से पहले वो अपने
जीवन में कुछ कर जाएगा।
चाहते हे एक दिन आराम मगर
ये जिंदगी फुर्सत ही देती नहीं
क्यों इतना होड़ हे क्यों
भागदौड़ हे
कभी कभी समज आता नहीं।
वो लोग लेते हे दौड़ में हिस्सा
वो अपना लक आजमाया करते हे
हम खिलाड़ियों के खिलाडी हे
हम तो लक के साथ खेला करते हे।
उन्होंने मेरा दिल तोड़ने में बहोत
वक्त लगा दिया
न जाने कितने आगे निकल गए होंगे मुझसे
शायर बनने की दौड़ में।
लड़ जाएगा तू हर मुश्किलों से
जब तू शिक्षा की दौड़ में नंगे पैर
नजर आयेंगा।
Running Shayari
सेहत का ख्याल रखिये जिंदगी की
भाग दौड़ में
कही ऐसा न हो की आप पीछे रह जाये
और पेट आगे निकल जाये।
खुद को पकडे के लाता हु दौड़ दौड़ के
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना
दिया हे मुझे।
तजुर्बा कच्चा ही रह गया जिंदगी
की दौड़ में
हम सिख न पाए फरेब और
दिल बच्चा ही रह गया।
सब लगे हे जित की होड़ में तो
मगर संघर्ष भरी इस दौड़ में कोई
हिस्सा नहीं लेना चाहता।
किसी न कोई इर्षा न किसी से कोई होड़
मेरी अपनी मंजिल मेरी
अपनी दौड़।
एक अलग सुकून देती हे दोस्तों से मुलाकात
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इक
अलग उमंग देती हे।
Daud Shayari
बड़ो बड़ो को बदलते देखा हे वक्त
की दौड़ में
इसलिए हो सके तो किसी को हसी दो
क्युकी आंसू देते हुए हमने
लाखो को देखा हे।
अपनी ताकत और कमजोरी हर
किसी के अंदर होती हे
दौड़ नहीं सकती मछली जंगल में और
शेर पानी में राजा नहीं बन सकता।
आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते जो लोग
जिंदगी की रेस में
वही आपको तोड़ कर हराने की
कोशिश करते हे।
तेरे बगैर जाने की बात आयी जब भी
तन्हाई में
तुजसे हर मुलाकात मेरी यादो में
दौड़ लाई।
दिल में बसी नई उमंगें दौड़
से तय होती हे
और तारो को क्या छूना फिर तो
पूरी होंगी सब मांगे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )