Heart Touching Status In Hindi 2022 , Heart Touching Shayari,Status , Best Heart Touching Hindi Status , Heart Touching Lines , Heart Touching Quotes Status For Whatsapp , Heart Touching Status In Hindi , New Heart Touching Status , Broken Heart Status In Hindi , Image For Heart Status , Love Heart Status , Heart Status In Hindi , Heart Touching Status In Hindi True Life Status , My Heart Status In Hindi , Heart Touching Status Lines ,
Heart Touching Shayari, Status
हम तो बने ही थे तबाह होने
के लिए तेरा छोड़ जाना तो
महज बहाना बन गया।
किसी से रोज मिलने से इश्क़ हो
या न हो पर किसीसे रोज बातें करने
से उसकी आदत हो ही जाती है…..
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जो की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
बिन बात के ही रूठ ने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश हे मेरा क्या है में तो आइना हु
नजर और नसीब का भी क्या
इत्तेफाक है यारों
नजर उसे ही पसंद करती हे जो
नसीब में नहीं होता।
जरा सी बात करने का
तरीका सीख लो तुम भी
उधर तुम बात करते हो
इधर दिल टूट जाता है।
इस दिल में प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात होती
हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती।
दो शब्दों में सिमट है मेरी
मोहब्बत की दास्तान
उसे टूट कर चाहा और चाह
कर टूट गए।
आँसू में हमारे कई ख्वाब आवारा है।
शिकवा कर नहीं सकता मेरा
दिल बेचारा है।
कभी अधूरा सा कुछ कहु तो तुम पूरा
समझ जाना हम तो उलझे है
तुझमे तू हममें न उलझ जाना।
जिस्म छू ने से मोहब्बत नहीं होती
इश्क़ वो जज्बा है जिसे ईमान
कहते है।
रखा करो नजदीकियां जिंदगी
की भरोसा नहीं फिर कहोगे चुपचाप
चले गए और बताया भी नहीं।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
लगता हे तू भूल रहा है मुझे धीरे धीरे।
अच्छा तो नहीं लगता तुमसे
जुदा होकर जीना
मगर मजबूर भी तो तुमने
ही किया है ना।
अफवाह थी की मेरी तबियत
ख़राब हे लोगो ने पूछ पूछ
कर बीमार कर दिया।
तकिये के निचे दवा रखी है तुम्हारे ख्याल
के लिए एक तस्वीर बेपनाह इश्क़
और बहुत सारे ख्याल।
Heart Touching Status In Hindi 2021
मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में
मुस्कुराने का हुन्नर
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी
तबाह की है हमने।
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से
एक भीगे कागज की तरह
ना में लिखने के काबिल हु न ही जलने
के काबिल।
सब पालिया तुमसे इश्क़ करके
जो रह गया वो तो तुम ही थे…
लोग कहते है प्यार अगर सच्चा हो तो एक
दिन लौट कर वापस जरूर आता है
पर अगर वह सच्चा होता तो वह कभी
छोड़कर ही नहीं जाता।
कभी मोहब्बत हो जाये तो इजहार मत करना
उस प्यार के लिए अपनी नींदे
ख़राब मत करना
कुछ दिन तो आएंगे तुमसे मिलने फिर
कहगे अब मेरा इंतजार
मत करना।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतजार
करू तुम्हारा या
बदल जाऊ तुम्हारी तरह।
खास तो हम भी थे उनके
मगर उनकी
फुर्सत हिसाब से।
जितना मौत से भरोसा हे मुझको
उतना तुम पे ऐतबार है
देखते है पहले कौन आता है हम
दोनों का इंतजार है।
यह नामुमकिन है कोई मिल जाए
जिस पर इतना
आसान नही तुम ढूंढ लो हमारे जैसा।
ढूढ़ने चला था एक शख्स की चाहत को
खो दिया उसकी मोहब्बत में।
वो अक्सर मुझे कहती थी तुम्हे तो
अपना बनाकर छोडूंगी
आज उसने अपनी बात सच कर दी
उसने मुझे अपना बनाकर
ही छोड़ दिया।
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर अफ़सोस हम खुद ही
टूटकर बिखर गए
किसी को चाहते चाहते।
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना
पर पता नहीं
हमसे क्यों नहीं रहा जाता।
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो
लाजमी था कांच का दिल
था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
जरुरी तो नहीं जो शायरी करे उसे इश्क़
हो कभी कभी
जिंदगी भी कुछ जख्म बेमिशाल
दिया करती है।
तो दोस्तों आपको यह शायरी & स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव होतो कमेंट करे। ..