Ummeed Shayari,Status In Hindi , Ummeed Status 2022 , Best Ummeed Status In Hindi , Ummeed Status Image , Ummeed Par status
उम्मीद पर सामान्य ज्ञान
तो दोस्त उम्मीद पर दुनिया कायम हे। अगर आपके पास उम्मीद हे तो आप दुनिया को जित सकते हो दुनिया को झुका सकते हो और आपके पास उम्मीद ही नहीं हे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते। उम्मीद का होना बहोत जरुरी जिंदगी में अगर आपकी जिंदगी में किसी भी काम को लेकर एक उम्मीद हे एक उम्मीद अंदर से आती हे तो डेफिनेटली आप उस काम को कर सकते हो।
जब एक स्टूडेंट पढाई करता हे तो उसके पास एक उम्मीद होती हे की वो क्लास में टॉप आये। उसके नंबर अच्छे आएंगे और जब कोई ऐसा होता हे तो उम्मीद टूट जाती हे उम्मीदों पर पानी फिर जाता हे कुछ लोग ऐसे आते हे उम्मीदों को तोड़ कर चले जाते हे। मेरे कहने का मतलब हे आपको अपनी उम्मीदों को बहोत मजबूत बनाना हे। इतना कमजोर उम्मीद न रखे की कोई भी आये और उसको तोड़ के चला जाये। अगर आपके पास उम्मीद हे तो आप जिंदगी में बहोत कुछ कर सकते हे और उम्मीद नहीं हे तो कुछ भी नहीं कर सकते।
Ummeed Shayari, Status In Hindi
अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो
तो दुसरो से ज्यादा खुद से
उम्मीद लगा लेना।
में हमेंशा खुश रहता हु क्यों क्योकि में
किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता
उम्मीद हमेंशा दर्द देती है।
ना रखो किसी से मोहब्बत की उम्मीद
ये दोस्तों खुदा की कसम
लोग खूबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं।
जिंदगी के रेगिस्तान में
उम्मीद का धड़ा…
दिल हे उम्मीद तो नहीं
नाकाम ही तो है
लम्बी है गम की शाम
मगर श्याम ही तो है।
जुबा से माफ़ करने में वक्त
नहीं लगता
दिल से माफ़ करने से सालो
बीत जाते है।
प्यार तो जी भर कर करो बस
उम्मीद कम रखना
कयोकि तकलीफ मोहब्बत से नहीं
उम्मीद देती है।
जिनको जाना होता है वो चला
ही जाता है
किसी के रोने से इनको कोई
फर्क नहीं पड़ता।
Ummeed Status Image
यकीन था की मुझे भूल जाओगे
तुम ख़ुशी इस बात की है,
की तुम उम्मीद पर खडे उतरे।
मुझसे जूठ की कोई उम्मीद न
करे आइना हूँ में सुबह का
अखबार नहीं।
इस दौर में की थी जिससे वफ़ा की उम्मीद
आखिर कार उसीके हाथ का पत्थर लगा मुझे।
तमन्ना और सहारे की तलाश में
रस्ते भटक गई थी
उम्मीद शिकायतों के पुल बांध कर
अपने को ढूंढ रही थी।
मिलने की उम्मीद तो नहीं थी
तुमसे लेकिन कैसे
कह दू इंतजार नहीं किया।
जितना गहरा रिश्ता उतनी
ज्यादा उम्मीद
जीतनी ज्यादा उम्मीद उतनी
गहरी चोट।
कहते है जीते है उम्मीद पे लोग
हमको जीने की भी
उम्मीद नहीं।
किसी से हद से ज्यादा उम्मीद
लगाओगे तो
एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी
टूट जाओगे।
Ummeed Status 2022
हमारे जीने का तरीका थोड़ा सा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपनी
जिद पर जीते है।
नजर में शोख़िया लब पर मोहब्बत
का तराना है
मेरी उम्मीद की जद में अभी
सारा जमाना है।
उम्मीद की कश्ती को डुबाया नहीं करते अगर दूर
हो तो रोया नहीं करते जो रखते है दिल में
हौसला वो जिन्दगी में कुछ
खोया नहीं करते।
उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये
मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखलाये
जीना ऐसा हो जो रिश्तो की कदर करे
रिश्ते ऐसे हो जो याद करने को मजबूर करे।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी गई
वफ़ादारी की आदत थी हमें अब
शायद वो भी गई।
ख़ुशी दे या गम दे मगर
देता रहा कर
तू उम्मीद हे मेरी हर चीज
अच्छी लगाती है।
अगर हम किसी से उम्मीद करना
ही छोड़ देंगे
तो कभी हमारी उम्मीद
टूटेगी ही नहीं।
तकलीफ खुद की कम हो गई
जब अपनों से उम्मीद कम हो गई।
इस उम्मीद पर रोज चिराग
जलाते है
आने वाले बरसो के बाद भी
आते है।
तेरे आने की कोई उम्मीद नहीं मगर
ऐसा कोई लम्हा नहीं जिसमे
हमको तेरा इंतजार नहीं।
अगर कोई आपसे उम्मीद करता हे
तो ये उसकी मज़बूरी नहीं
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
हमें उम्मीदे बोहोत थी उनसे की कोई
बातचीत तो जरूर होगी
लेकिन वो कमब्खत तो हमे नजर अंदाज
करते हुए पास से गुजरे।
राहों में कंकड़ को कोहीनूर
बनाएगा कौन
जो हार गया हो उम्मीद उसे
जिताएगा कौन।
अब वफ़ा की उम्मीद भी किससे
करे भला मिटटी के
बने लोग कागजो में बिक जाते है।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )