Shayari For Dil In Hindi , Dil Shayari, Dil Status, Dil Sms ,Dil Images , New Dil Shayari Shayari , Best Dil Shayari In Hindi , Letest Dil Shayari In Hindi , Dil Shayari , Amazing Dil Shayari , Dil Shayari Images
Shayari For Dil In Hindi
तुम्हे तो हमने दिल में रखा था,
तुम थोड़ा सा दिल ही रख लेते।
मेरी यादो में तूम मेरी
बातों में भी तुम हिसाब
करके बताऊ तो
बेहिसाब हो तुम।
मेने दिल से कहा
उसे छोड़ा कम याद किया कर,
दिल ने कहा वो सांस है तेरी,
तू सांस ही मत लिया कर।
मेरे दिल का दर्द किस ने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगो ने हमें महफ़िल में हसंते
हुए देखा है..
उस के शिवा किसी और को
चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है, अपना होता तो
और बात होती।
अभी कम नसिब रहने दो
कही खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे लिए ही रखा है
ले लेना जवान हो कर।
इतना दिल से न लगाया
कर मेरी बातो को,
कोई बात दिल में रह गई
तो हमें भुला नहीं पाओगे।
बड़ा कमजोर दिल है मेरा मेरी जान
तुम्हारा नाम लेती ही धक् धक् करने
लगता है।
काश खुदा ने दिल शीशे से बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथो में जख्म तो होते।
फूल सा नाजुक
दिल होता है,
इश्क़ में संभालना
मुश्किल होता है।
कुछ ठोकरों के बाद,
नजाकत आ गई मुझ में,
अब दिल के मशवरा पे
में भरोसा नहीं करता।
दिल एक हो तो
कई बार क्यों लगया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है,
अगर निभाया जाए।
Dil Shayari 2021
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक साँस है मेरे साथ रहोगी तुम।
आज भी कितना नादान है
दिल समझाता ही नहीं
बाद बरसो के उन्हें देखा
तो दुआए मांग बैठा।
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुए गम आते है,
जैसे बिछड़े हुए कवि में सनम आते है…
ऐसा नहीं था की
दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की,
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
दिल पागल है जो हररोज नादानी करता है,
आप हमें चाहो या न चाहो मगर हमारा दिल
हररोज सिर्फ आपको ही चाहता हे। ..
दिल की बाते हर किसी के
समझ में नहीं आती,
सिर्फ उन्हें ही आती
जिसे दिल में जिनके
मोहब्बत घर कर जाती।
कौन कहता है की
दिल सिर्फ सीने में होता है
तुझको लिखू तो
मेरी उगलिया भी धड़कती है।
तेरे ख्याल तेरी तलब
और तेरी आरजू ,
एक भीड़ सी लगी है
मेरे दिल के शहर में।
मनाता ही नहीं कमब्खत दिल उसे चाहने से
में हाथ जोड़ता हु,
तो ये गले पड जाता है।
न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ लोगो के लफ्जो में
बात करते है,
तो दिल ही ख़रीद लेते है…
तेरे शहर के कारीगर
बड़े अजीब है ये काच के दिल
की मरमत करते है
पथ्थर के औजारों से।
डर होना चाहिए और दिल में
होना चाहिए,
पर्वो दिल अपना नहीं सामने
वाले का होना चाहिए।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..