Motivational Shayari , Motivational Shayari Quotes In Hindi , Motivational Shayari In Hindi , Motivational Shayari Images , Best Motivational Shayari In Hindi , Motivational Shayari,Images,Sms And Status , Motivational Shayari Photos , Motivational Shayari Quotes
Motivational Shayari Quotes In Hindi
सब्र रख महेनत कर ,
तेरे नशीब का तुजे ही मिलेगा ,
किसी और को नहीं। …
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
सफलता भी उन्हें हासिल होती है
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
जब हौसला बना लिया
ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है
कद, आसमान का।
अकेले रहना बहोत अच्छा हे
बजाय उन लोगो के साथ में रहना
जो आपकी कद्र नहीं करते। ..
उठो तो ऐसे उठो की
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको
बंदगी भी नाज करे।
राह संघर्ष की जो चलता है
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है…
सोचने से कहा मिलते हे तमन्नाओ के शहर
चलना भी जरुरी हे मंजिल को पाने के लिए। ..
लोग हर मोड़ मोड़ पे रुक रुक
के सम्भलते क्यों है,
इतना डरते है तो फिर
घर से निकलते क्यों है।
हार हो जाती है जब मान
लिया जाता है,
जित तब होती है जब ठान
लिया जाता है…
मंजिल मिले या न मिले
ये तो मुकदर की बात है,
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है…
उम्मीद मत छोड़ना
कल का दिन
आज से बेहतर होगा।
उड़ने में बुराई नहीं हे
आप भी उड़े ,
लेकिन इतना ही उड़े जहा से
जमीन दिखाई दे। ….
अपनी आँखो में एक सपना बसालो,
और उस सपने को पूरा करने में
अपनी जी जान लगालो।
आये हो निभाने को जब
किरदार जमीन पर तो कुछ ऐसा
कर चलो की जमाना मिसाल दे।
स्वयं को ऐसा बनाओ की जहाँ
से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हे
याद करे,
और जहाँ तुम पहुंचने वाले हो
वहाँ तुम्हारा इंतज़ार करे..
Motivational Shayari
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे होसलो से तो बड़ी नहीं होगी। ..
खुद पर भरोसा
करने का हुन्नर सिख लो,
सहारे कितने भी सच्चे
हो एक दिन साथ छोड़ हो
जाते है।
भीड़ में खड़ा होना मकसद
नहीं है मेरा,
बल्कि,
भीड़ जिसके लिए खड़ी है
वो बनाना है मुझे।
सारे सब किताबों में नहीं
मिलते दोस्तों,
कुछ सबक जिंदगी भी
सिखाती है…
घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उडा वही जिन्दा है।
ना पूछो की मेरी मंजिल कहा हे
अभी तो सफर का इरादा किया हे
ना हारूंगा हौसला उम्र भर
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया हे। …
जीवन में गिरना अच्छा है,
औकात का पता चलता है
बढ़ते है हाथ उठाने को जब
तो अपनों का पता चलता है….
मंज़िल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पख तो यु ही फड़फड़ाते है
हौसला से उड़न होती है।
मिली है जिंदगी तो
कोई मकसद भी रखिए
सिर्फ सांसे लेकर वक्त
गवाना ही जिंदगी तो नहीं।
इंसान कहता हे अगर पैसा हो
तो में कुछ करके दिखाऊ और
पैसा कहता हे कुछ करके दिखोओ
तो में आउ। …
हाथ बंधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के आगे।
जो जितना झुलसता है
वो उतना ही निखर सकता है,
जो सह ले तकलीफ मेहनत की
वो हर रोज चमकता है।
तो दोस्तों आपको यह Motivational Shayari – Motivational Shayari , Quotes In Hindi शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..