Birthday Shayari 2022 , Happy Birthday shayari In Hindi , Best Birthday Shayari , Wishes Happy Birthday Shayari , Birthday Shayari Status,Sms And Images , Happy Birthday Wishes In Hind
Happy Birthday Shayari In Hindi
तुम जिओ हजारो साल। ..
साल के दिन हो पचास हजार। …
तू मेरा यार नहीं, तू हे मेरा संसार
आज हे शुभ दिन,
हैप्पी बर्थ डे मेरे यार….
आसमान पर नाम हो आपका,
आज खुशियों से भरा जहां दे,
रब आपको।
यह शुभ दिन आये आपके जीवन में
हजार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक करते
रहे हर बार
आपके जन्मदिन पर हम देते है यह दुआ,
खुशिया आपके दामन से कभी न हो जुदा,
खुदा की रहमतो के कभी कमी न हो,
आपके होठो की मुस्कराहट न जाए।
ख़ाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हो,
तेरे बहने वाले तेरे हमदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
की तेरी हर दुआ हर ख्वाहिस पूरी हो..
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जिंदगी में आपकी खुशिया कभी कम न हो,
हर दिन मिले आपको हंसी की हँसी
आँखे कभी भी आपकी नम न हो….
बार बार दिन ये आये
बार बार दिल ये गाये। ..
तू जिए हजारो साल
ये मेरी हे आरजू। …
हैप्पी बर्थडे टू यु। ..
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यह दुआ बार बार आपको।
खुदा भूरी नजर से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जायेंगे,
खुदा जिंदगी में इतनी ख़ुशी दे आपको।
हर लम्हा आपके होठो में मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे जिसके साथ
महक उठे सारी जिंदगी आप हमेंशा
उसके साथ रहे…
Birthday Shayari
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिडियो ने गाना गाया,
फूली हंस हंस कर बोला
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया।
आपका जन्मदिन हे खास,
क्योकि आप हे सबके दिल के पास
आज पूरी हो आपकी आस,
जन्मदिन मुबारक हो यारा।
आये वो सुबह रौशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लो सदा जलके रखना,
देगी अँधेरे में रास्ता दिया बना के रखना।
इससे पहले की जलती मोमबत्तिया केक को पिघला है,
तुम्हे जो मांगना हो वह मांग लो,
तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की
ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
जिस दिन आप जमी पे आये,
ये आसमान भी खूब रोया था,
आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था…
कभी न टूटे हमारी जोड़ी
बने रहे यह जन्मोजन्म
जन्मदिन की बधाई हो प्रिय
सात जन्मो का है हमारा करार।
ख़ुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहा फूलो की बरसाद हो। ..
हैप्पी बर्थडे। ..
पूरी हो दिल की हर खाव्हिश आपकी
मिले खुशिया का जहा आपको
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
जन्मदिन पर आपको खिलांयेगे ऐसी टॉफ़ी,
की लूटकर सब कुछ पहना देंगे टोपी।
तुम्हारे दिल में रहता हूँ,इसलिए हर
दर्द सहता हूँ,
कोई मुझ से पहले विष ना करे दे
आपको,
इसलिए में आपको एडवांस में
हैप्पी बर्थ डे कहता हूँ।
ख़ुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके
कदम पड़े
फूलों की बरसात हो…
में आऊंगा जरूर
बधाई देने दोस्त,
मेरे हिस्से का केक बचा के रखना।
तो दोस्तों आपको यह Birthday Shayari 2021 – Happy Birthday Shayari In Hindi शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।