वेलकम कोट्स

हम जिन्हें बुलाते है वो बेहद ख़ास होते है स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते है।

ऐसा लगता है घर में चार चाँद लग गए है क्योकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए है।

आप आये तो बहारो ने लुटाई खुश्बू फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू।

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा दोस्त आया शहर में तो शहर भी अच्छा लगा।

 तुम्हारे आने से हर कली खिल गई तुम आये तो मानो हर ख़ुशी मिल गई।

 जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है तो हर चहेरा खुशियों से खिल जाता है।

 रास्ते में बिछे कांटे फूल बन जाते है जब आपके कदम हमारे द्वार आते है।

 तेरे आने पर जो हवा का झोका आया है पता चल गया दोस्त आज भी नहीं नहाया है।

 नालायक हे लेकिन मेरी जान है दोस्त है मेरा वो महफ़िल की शान है।

Arrow