हमारे जीवन में माँ का महत्त्व

 माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती है।

 माँ एक ऐसा शब्द है जिसके महत्त्व के विषय में जितनी भी बात की जाये उतनी कम ही है।

 माँ के इस रिश्ते को दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

 यदि हमारे जीवन के शुरूआती समय में कोई हमारे सुख-दुःख में हमारा साथी होता है तो वो हमारी माँ होती है।

 हर व्यक्ति के जीवन में उनकी माँ एक शिक्षक से लेकर पालनकर्ता जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाये निभाती है।

 एक माँ दुनिया भरके कष्ट सहकर भी अपने संतान को अच्छी से अच्छी सुख सुविधाएं देना चाहती है।

 इस दुनिया में ईश्वर हर जगह मौजूद नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया है।

माँ हमारे जीवन का आधारस्तम्भ है जो हमारी शिक्षक के साथ साथ अच्छी मित्र भी है।

 मे अपने जीवन में जो कुछ भी हु वह मेरी माँ के ही बदौलत हु।

जीवन में माँ का महत्त्व