गुड बाय शायरी

 गुड बाय कह दिया उन्हें जिससे कभी जुदा होने के बारे में सोचा भी नहीं था।

 जिक्र फिर उनका ही कर गए, जिन्हे गुड बाय कह कर चले गए थे हम।

 खुश रहो उनके साथ जो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे। गुड बाय।

 जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो उन्हें गुड बाय कह देना चाहिए।

माफ़ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।

 उसने यह सोचकर मुझको अलविदा कह दिया, गरीब है मोहोब्बत के सिवा क्या देंगा।

 रिश्ता रखो तो सबसे सच्चा वरना अलविदा ही अच्छा।

 आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया, जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में।

3000

 जबसे उनको अलविदा कहकर आये हे हम, तब से अंदर-अंदर ही बहोत तड़प रहे है हम।