बेवफ़ा पर कोट्स

मज़ाक तो में बाद में बना पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था।

गलती तुम्हारी नहीं है हद से ज्यादा मोहब्बत लोगो को बेवफा बना देती है।

फ़िक्र तो तेरी आज भी है बस पहले हक था अब नहीं है।

बदनसीब जरूर हु लेकिन दिल का बुरा नहीं हु तेरी बेवफाई को भी उम्र भर याद करूँगा।

कितने भी जान छिड़क लो बदलने वाले बदल ही जाते है।

इस से पहले की बेवफा हो जाये क्यों न ए दोस्त हम जुदा हो जाये।

न कोई मजबूरी है न तो लाचारी है बेवफाई उसकी पैदाशीय बीमारी है।

हम उनके हो गए थे मगर उनकी बेवफाई से हम खुद के हो गए है।

जिंदगी,इंसान और प्यार तीनों ही बेवफा है।

Arrow