Sister Shayri , Sister Shayari Quotes Massages Status In Hindi , Best Sister Shayari In Hindi , Shayari For Sister , Sister Shayari Images , Sister Shayari
Sister Shayari,Quotes,Massages,Status In Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजरो में मेरी बहना है…
बहन का प्यार किसी
दुआ से कम नहीं होता,वो चाहे दूर भी हो
तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर एक भाई बहन का प्यार कभी
कम नहीं होता।
मेरी बहन मेरी शान है,
इस पर जान भी कुर्बान है…
बड़े ही अजब और प्रेम से लिखा है,
बहना और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादे खुशियाँ की लहर सी बहती है।
अपनी बहन को अपनी जान से
भी ज्यादा चाहता भाई है,
पर इनकी किस्मत में हमेंशा
होती है जुदाई।
जान कहने वाली गलफ्रेंड
ना हो तो कोई बात नहीं,
लेकिन हीरो कहने वाली
एक बहन जरूर होनी चाहिए।
कभी हमसे लड़ती है
तो कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समज ने का हुन्नर भी बहन रखती है।
आज धरती सुनहरी हो गई
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आयी है
मेरा घर खुशियों से भर गया…
सबसे अलग है मेरी बहन
सबसे प्यारी है मेरी बहन
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियाँ से भी अनमोल है मेरी बहन ….
उम्मीद विश्वास और प्यार की वो मूरत है,
मेरी बहना की हर ख़ुशी मेरे लिए जन्नत है….
बहुत लकी है
वो लोग जिनको बहुत
ख्याल रखने वाली बहन होती है।
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर वो बहना
तेरा भाई तेरे हमेंशा आसपास रहेगा।
हमारी जड़े कहती है की बहने है,
हमारे दिल कहते है कि हम दोस्त है।
Sister Shayari
लाखो में मिलती है तुझ जैसी बहना
और करोड़ो में मिलता है
मुझ जैसा भाई…
बहन कितनी भी नखरे वाली हो,
भाई से ज्यादा उसके
नखरे कोई नै उठा सकता।
दूर हो कितना,
उतना ही पास लगता है,
मेरा भाई ही है जो
मेरा ख्याल रखता है…
अगर पूरी दुनिया भी
आपका साथ छोड़ दे पर
आपकी बहन हमेशा आपके साथ होगी।
बहना साथ है तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
बहन की बिदाई हो जाती है
लेकिन वो दिल से भुलाई
नहीं जाती है।
जैसे दोनों आँख एक साथ
होते है,
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी
ख़ास होते है।
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यूँ है
मैंने कहा दुनिया साथ दे या न दे
मेरी बहन तो हमेशा साथ देंगी।
ए रब दुआओ में इतना असर रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से
भरा रहे…
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहना जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहाँ सभ्भालो ये अनमोल है सबसे।
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाती है,
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छिपती हे। .
मेरी सारी बहनो की किस्मत मोड़ दे,
उन सब के लिए खुशिया और सुरक्षा के रास्ते खोल दे,
अगर तू सुन रहा है मेरा ए भगवान
तो उन बुरे लोगो को श्मशान पर छोड़ दे….
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।