Bhai Shayari In Hindi , Brother Shayari In Hindi , Brother Shayari , Bhai Shayari , Best BHai Par Shayari , Best Bhai Shayari In Hindi , Brother Shayari 2023 , Internetional Brother Day In Hindi
Brother Day Shayari In Hindi
**********************
लिखा हे जो तक़दीर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो तक़दीर बना देंगे।
**************************
माँ देती हे प्यार पापा देते
अनुशाशन और
खुलके जीना भाई हमें
सिखाते हे।
*****************
एक लड़की ने एक लडके को
आवाज लगाई ओ भाई जान सुनो
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लो
भाई या जान कन्फुज मत करो।
*********************
दुश्मन भी थर थर करता है, जब भाई का हाथ सर पर होता है।
*********************
*********************
ये रब मेरी दुआओं का
इतना तो असर रहे
मेरे भाई के चहेरे पर हमेशा
मुस्कराट रहे।
*******************
तू ही मेरी इबादत,तू ही मेरे सहारा
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।
हर जन्म में मिले
भाई तेरे जैसा,या फिर
कभी जिंदगी ना मिले।
*******************
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने
लग जाता हे
जब अपना भाई कह देता हे
की तू डर मत में हु ना।
*******************
*******************
एक बड़ी दीदी होने के
नाते अपने भाई से प्यार है
भले ही वह चाहे या न चाहे।
*****************
सचाई से रूबरू
करवाते हे तेरे बोल,
मेरे बड़े भाई तू
सचमे हे अनमोल।
*******************
मेरे भाई का रुबता ही कुछ ऐसा हे जो
उसके लायक नहीं,वो उसको हमेशा
नजर अंदाज ही करता है।
**************
भाई के साथ में मस्ती भी क
प्यार भी किया
जिंदगी का खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया।
***************
Brother Shayari
****************
वक्त के साथ भाई के
रिश्ते बदल जाते है,
मगर प्यार से सम्भालो
तो संभल जाते है।
****************
भाई पर रख विश्वास
और खुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहे जैसी हो निकाल
लेंगी कोई रास्ता।
करता हु कितना प्यार तुझसे
कभी जताया नहीं
भाई तू मेरी जान हे
कभी बताया नहीं।
*****************
भाई बहन का प्यार
कुछ यु इस तरह होता है,
जो एक दूसरे की
छोटी छोटी खुशियाँ
को जान लेता है।
*********************
**************
जब बड़ा भाई होता है साथ
तो दुःख का नहीं होता एहसास।
*******************
भाई के रिश्ते का
सबसे सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो,
वैसे ही हमेशा रहना।
*********************
जैसे दोनों आँखे एक साथ
होते हे
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी
खास होते हे।
*******************
मेरे भाई ने मुझे
बचपन में मुझे
खूब रुलाया,
पर जब
में मुसीबत में था तो
भाई ने ही मुझे हौसला दिया।
******************
****************
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा,
तो उनके रिश्ते में और निखार किस
प्रकार आ पायेगा।
********************
यु तो हजारो लोग मिल जायेंगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना
सिखाने वाला भाई
बिना नसीब नहीं मिलता।
**********************
दुश्मन की क्या ओकात
जब मेरा भाई मेरे साथ हो।
*********************
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बूरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।
*********************
Brother Day Shayari And Images
**************
*****************
दूर हे जितना उतना
ही पास लगता हे
मेरा भाई ही हे जो दूर से भी
मेरा ख्याल रखता हे।
*****************
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता हे तू चल में तेरे साथ हु।
***********************
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
******************
भाई के जैसा प्यार
न हम किसी को कर सकते हे
न कोई हमें कर सकता हे।
**********************
भाई टूटते तारे के जैसा होता हे,भाई से
कभी भी कुछ भी
मांग लो मिल जाता है।
*********************
इस बात भले ही
सारी दुनिया जले,
मेरी भी खुशियाँ
भाई तुजे ही मिले।
*******************
तो दोस्तों आपको यह भाई दिवस पर शायरी – Brother Shayari In Hindi उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे। और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।