यूट्यूब क्या है?

 यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो दिखाने वाली वेबसाइट है।

 यूट्यूब को पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों चाड हर्ल, स्वीट चैन और जावेद करीम ने मिलकर फरवरी 2005 में बनाया था।

 जिसे नवंबर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

 यूट्यूब में आप वीडियो देखने के साथ साथ अपनी वीडियो अपलोड भी कर सकते है।

 लेकिन लोग सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते है।

 यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो सह-संस्थापक जावेद करीम ने अपलोड किया था।

 जिसका टाइटल मी ऐट द जू था। इस वीडियो में चिड़ियाघर को दिखाया गया है।

 यूट्यूब पर आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो देख सकते है।

यूट्यूब पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते है।