White City Rajasthan In Hindi

उदयपुर को राजस्थान का वाइट सिटी कहा जाता है।

उदयपुर भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर ज़िले में स्थित एक नगर है।

 उदयपुर की स्थापना महाराणा प्रताप के पिता महाराणा उदयसिंह ने 1559 में की थी।

यह राजस्थान का एक एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

उदयपुर अपने इतिहास, संस्कृति और अपने आकर्षक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है।

उदयपुर में विभिन्न संगमरमर के महलो में या घरों में सफ़ेद रंग प्रमुख है।

यह सफ़ेद शहर इसलिए है क्योकि यह आश्यर्य जनक झीलों और संगमरमर की वास्तुकला घर है।

पिछोला झील के बिच में स्थित प्रसिद्ध लेक पैलेस उदयपुर का पर्यटक स्थल है।

उदयपुर एक खूबसूरत और आकर्षक पर्यटक स्थल है जहा एक बार तो जाना ही चाहिए।