माँ पर अनमोल विचार

भगवान हर जगह नहीं होते इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।

माँ के लिए में क्या शेर लिखू माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है।

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना।

इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है।

जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।

रब से बस एक ही दुआ है मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले।

माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।

माँ एक ऐसी औरत हे जिसे कभी खुदकी फ़िक्र ही नहीं हुई।