पैसों पर महान विचार

ज्यादातर इंसान पैसों के आधार पर लोगों को महत्त्व देते है।

पैसा बचाने पर ध्यान मत दीजिये बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिये।

पैसा जब जेब में होता है ना तो जिंदगी में सब कुछ अच्छा होता है।

पैसो से दूर भागना उतनी ही मूर्खता है जितनी की पैसों के पीछे भागना।

बुद्धि से पैसा तो कमाया जा सकता है लेकिन पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती।

हमें जमीर बेचना नहीं आया वरना दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नहीं था।

कल तुम्हारे पास पैसा होगा अगर तुम आज महेनत करोंगे।

पैसे से वक्त ख़रीदा जा सकता तो में उस वक्त और पैसा कमाता।

पैसे से सब कुछ तो नहीं लेकिन ज्यादातर चीजें खरीदी जा सकती है।

Arrow