करवा चौथ पर शायरी
करवा चौथ आया है खुशिया हजार लाया है हर सुहागन से चाँद से थोड़ा सा रूप चुराया है।
चाँद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत।
तुम दूर हुए तो कोई बात नहीं हे मेरे पास तेरी याद सही करवा चौथ का ये दिन भूल न जाना करती हु सनम फरियाद यही।
करवा चौथ का ये त्यौहार आये और लाये खुशिया हजार यही है दुआ हमारी आप हर बार मनाये ये त्यौहार सलामत रहे आप और आपका परिवार।
आज सजी हु दुल्हन सी में कब तू आयेंगा प्रिया अपने हाथो से पानी पिलाकर तू कब गले लगाएगा।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले हर सुख दुःख में आप सदा मेरे संग रहे।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले हर सुख दुःख में आप सदा मेरे संग रहे।
और शायरी पढ़े...
और शायरी पढ़े...
Arrow