Gmail क्या है?

 Gmail का पूरा नाम गूगल मेल है। 

 Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। 

 Gmail एक फ्री ईमेल सर्विस है यानी की घर बैठे आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है। 

 Gmail में आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्युमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते है।

 Gmail में आप 15GB डेटा स्टोर करके रख सकते है।

 आजकल लगभग ऑफिस वर्कस या ऑफिसर, और एक व्यापारी भी इसका यूज करते है।

 Gmail का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है।

 लोग Gmail का यूज एक प्रोफेशनल तरीका मानते है।