नमस्कार देवियों और सज्जनों Sochkasafar.in पर आपका एक बार फिर से स्वागत है तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Importance Of Family In Hindi – परिवार का महत्त्व के बारे में तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहोत ही खास होने वाला है तो उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आयेंगा। तो चलो देखते है आगे…
Importance Of Family In Hindi – परिवार का महत्त्व
परिवार किसे कहते है?
परिवार मनुष्य सहित सभी जिव-जंतु अपने अपने बच्चो के साथ रहते है और अपने-अपने परिवार बनाते है। मनुष्य के परिवार में वे सभी लोग होते है जो एक दूसरे के रक्त सबंधी होते है। किसी-किसी परिवार में गोद लिए हुए बच्चे भी हो सकते है। परिवार दो तरह के होते है पहला छोटा परिवार और दूसरा बड़ा परिवार जिनमे छोटे परिवार में दो से चार व्यक्ति होते है और बड़े परिवार में चार से ज्यादा लोग होते है।
परिवार का महत्त्व
मनुष्य एक ऐसा सामाजिक प्राणी है जिसका परिवार तथा समाज के साथ उसका घनिष्ठ सबंध होता है। हर व्यक्ति का जन्म किसी न किसी परिवार में होता ही है और एक परिवार व्यक्ति के जीवन में सामाजीकरण का कार्य करता है। परिवार के द्वारा ही समाज में हमारी पहचान होती है अगर आपका परिवार एक प्रतिष्ठित परिवार है तो आपकी छवि भी समाज में एक एक अच्छे व्यक्ति बनेंगे। परिवार ही हमारी शक्ति और आंतरिक ऊर्जा का केंद्र है इसके बल पर ही हम सामाजिक जीवन का सर्वोच्च प्राप्त कर सकते है।
परिवार वो है जिसमे एक व्यक्ति उनके माता-पिता, भाई-बहन होते है इसके अलावा परिवार में रिश्तेदार जैसे दादा-दादी, नाना-नानी, पापा की तरफ से रिश्तेदार व् माँ की तरफ से रिश्तेदार भी आते है। बाद में व्यक्ति की शादी के बाद उसकी पत्नी, बच्चे आदि आते है। जिनका हमारे जीवन में बहोत ही महत्त्व होता है।
हम अपने परिवार में रहकर नागरिकता का पहला पाठ पढ़ते है और हमारे माता-पिता हमारा बचपन से पालन-पोषण करते है और हमें पढ़ा-लिखा के हमें एक वयस्क तथा शिक्षित वयस्क बनाते है। इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने परिवार का होना बहोत ही जरुरी है। किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे अपने परिवार का ही हाथ होता है। इस दुनिया में परिवार ही हमारी पहली पहचान होती है जहां हम बड़े होते है। और इस दुनिया में परिवार ही हमारा गुरु होता है जहा से हम इस दुनिया के गुण सीखते है। और बाद में हम स्कूल में जाकर शैक्षणिक ज्ञान लेते है।
इस दुनिया में एक परिवार ही है जो जीने का बहेतर तरीका सिखाता है, परिवार ही हे जो विकास के लिए अत्यधिक योगदान तथा हमारे अंदर हौसला बढ़ाता है। परिवार ही हमें समाज में सही व्यवहार करने की भावना सिखाता है। परिवार की वजह से ही बच्चो को अच्छा माहौल मिलता है और सफलता पूर्वक आगे बढ़ने की ज्ञान प्राप्ति होती है।
इस दुनिया में एक परिवार ही होता है जो हर कठिनाइयों में साथ होता है। और हमें इस दुनिया में अच्छे और बुरे की पहचान ने की समझ हमें परिवार से ही मिलती है। और जिंदगी भर हमारे परिवार द्वारा दिए गए संस्कारो का प्रभाव रहता है। यदि परिवार का वातावरण सुखद और अच्छा हो तो इसका बच्चो पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़े…
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “