Race Shayari In Hindi
जिन्हे अपनी किस्मत आजमानी हो
रेस वो लोग करते हे
हम तो वो खिलाडी हे जो अपनी
किस्मत के साथ खेलते हे।
जीतते वही हे रेस गाड़ियों की हो
या जिंदगी की
जो सही वक्त पर गेयर बदलते हे।
जो आपको दौड़कर नहीं हरा सकते
जिंदगी की रेस में
वो आपको तोड़कर हराने की
कोशिश करेंगे।
जित की दौड़ में तो सब लगे हे
संघर्ष भरी इस दौड़ में कोई
हिस्सा नहीं लेना चाहता।
बिना लडे में मरू क्यों अगर संघर्ष ही
जिंदगी का सार हे तो
दौड़ कर ही मंजिल तक पहोचना हे तो
फिर में दौड़ने से डरु क्यों।
हिम्मत मत खोना इस जिंदगी की रेस में
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें करके दिखाना हे।
हम अपने हौसलों पे दम रखते हे
जिंदगी की रेस पे नहीं
फैसले रेस से नहीं हौसलों से होते हे।
तुझे तेरी रेस का मुकाम मिल जाएगा
हौसलों को कर बुलंद रास्तो पर चल दे
बढ़ के आगे अकेला तू पहल कर
देख के तुझको काफिला खुद बन जाएगा।
Race Shayari Image
उस रेस सी हो गई हे जिंदगी
जिसे हम जित भी नहीं सकते
और नाही छोड़ सकते हे।
जूनून होता हे जिन्हे पढ़ने का
वही जित की रेस में बाजी मारता हे।
जित तक ही जाते हे रेस के घोड़े
पर साहस के घोड़े अपने
घोल तक जाते हे।
आपकी सोच पर निर्भर करती हे
हमेशा हार और जित
मान लो तो हार होंगी और ठान लो तो
जित होंगी।
वही मिलता हे जो जिंदगी में
लिखा होता हे
पर हम उस जिंदगी को ही
बदल देंगे।
जिंदगी की रेस में आगे बढ़ना हे तो
बहरे बन जाओ
लोग वही बोलेंगे जिससे आपका
मनोबल कम होगा।
वो अंजाम देंगे अपने सपनों को
निकल जायेंगे हमसे आगे
रेस ख़त्म होने के बाद
तुम्हारे आगे खड़े होंगे सिर्फ हम।
जिंदगी की रेस में रास्ते कहा
ख़त्म होते हे
जिंदगी तो नाम हे चलते रहने का।
Race Par Shayari 2022
इतना छोटा न समझो अपनी
कामयाबी को
यह सिर्फ नसीब वालो को ही
नसीब होती हे।
जिनके सपनों में जान होती हे
सपने उनके सच होते हे
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती हे।
इस रेस में चलता रहूँगा
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएँगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
हम सब घोड़े हे और काल
घुड़सवार हे
हमें दौड़ता जा रहा हे और
जिस दिन यह रेस ख़त्म हो गई
वो लगाम खिंच लेंगा।
ना हारना जरुरी हे ना जितना जरुरी हे
जीवन एक खेल हे खेलना
जरुरी हे।
ये तो मुक्क्दर की बात हे मजिल
मिले या न मिले
हम कोशिश ही न करे ये तो
गलत बात हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )