Lat Shayari In Hindi , Lat Shayari , Aadat Shayari In Hindi , Lat Shayari Image , Lat Shayari 2022 , Aadat Par Shayari , Buri Aadat Shayari
Lat Shayari In Hindi
नशा सरे आम होगा लत तेरी ही लगी हे
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ
तेरे ही नाम होगा।
मुझे सोचने की लग गई हे ये कौनसी लत
कितने आसान हुआ करते थे
फैसले मेरे।
सामने लाकर रख दिया उसने हर नशा और कहा
इसमें सबसे बुरी लत कौनसी हे मेने
कहा तेरा प्यार।
सबसे बुरी लत होती हे दुनिया की
किसी इंसान की लत इस लत से दूर रहिये
वरना अपना आत्मसम्मान खोने के
लिए तैयार रहिये।
सोचा था लत मेरी लगेंगी तुम्हे मगर
अब होश खुद का रहा नहीं
उन्हें सोच सोच कर।
उसी को लाओ मुझे उसी एक
दुःख की लत हे
में ताजा जख्मो की ताजगी से
डरा हुआ हु।
संभाले फिरते हे जान से ज्यादा लत
हर जेब में गुटखा डाले फिरते हे
गंदगी से मुझे नफरत हे
लोग मुँह में गंदकी पाले फिरते हे।
नहीं कोई आदत मेरी अभी तक
शोख ही पाले थे
न जाने तुजमे ऐसा क्या हे जो लग
गई मुझे तेरी लत।
Lat Shayari Image
इतनी बुरी लत लग गई हे
सच बोलने की
चाहे जुबान काट दो बोला
करेंगे हम।
हम भी नशे की लत से दम तोड़ देंगे एक
दिन उनकी आँखों के मयकदे ले
डूबेंगे हम।
ये कोनसी बुरी लत लग गयी हे
पता नहीं सोचने की
पहले मेरे फैसले कितने बेफिक्र
हुआ करते थे।
मेरी लत लग गई हे कम्ब्खत चाय को भी
चाहती हे मेरे होठो से लगना।
इलाज भी करवा लेते कोई रोग
होता तो
ये तो इश्क की लत थी जो
छूटी ही नहीं।
जब किसी की लत लग जाये तो
बहोत बुरा होता हे
चाहे किसी भी चीज की हो।
जिंदगी में लत तुम्हारी लगी थी और
इल्जाम शराब पर आया।
इल्जाम हर बार तुम्हारे पर आता हे
लत तो तुम्हारी लगी हे।
Lat Shayari 2021
लग जाए दारू पिने की लत
मगर किसी का लास्ट सिन देखने की
लत न पड़े।
मत रखो किसी से इतना लगाव
क्युकी पता नहीं कब उसकी
लत लग जाये।
लग जाए जब सहने की लत
तो फिर कुछ कहने की चाह नहीं रहती।
तेरे दीदार की न जाने कैसी लत लगी हे
बात करो तो दिल नहीं भरता और
न करो तो दिल नहीं लगता।
बार बार तुमसे बात करने की
तलब उठती हे
न जाने धीरे धीरे कब तुम मेरी
लत बन गयी।
यु लगी हे मुझे लिखने की लत
की तेरे इश्क को बया करना जरुरी
हो गया हे।
हमसे परहेज किया कीजिये हो सके तो हमसे
अगर लत लग गई तो हमारे
सिवाय कही सुकून न मिलेगा।
कोई जिद भी नहीं कोई जिक्र भी नहीं
बस लत हे तुम्हे चाहने की।
Aadat Par Shayari
बहोत तड़पाता हे ये इश्क भी
एक लत हे
दिल भी नहीं लगता जब दिल कही
लग जाता हे।
छूट जाता नशा अगर शराब का होता तो
लत मोहब्बत की लगी हे जान के
साथ ही जाएँगी।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )