Indian Navy Day Shayari , Indian Navy Day Shayari In Hindi , Navy Day Shayari , Indian Navy Day Shayari 2022 , Indian Navy Day Shayari Image , Navy Day Shayari 2022
नेवी डे कब मनाया जाता हे ?
1971 भारत पाकिस्तान युध्य में भारतीय नौसेना की जित की ख़ुशी के रूप में हर साल 4 दिसंबर को इंडियन नेवी डे मनाया जाता हे। इस युध्य में पाकिस्तानी सैना को भारी नुकशान हुआ था। भारतीय नौसेना दुनिया की शीर्ष दस नौसेना बलो में से एक हे। शत्रपति शिवजी को भारतीय नौसेना का पिता माना जाता हे। भारत नौसेना का पहला स्वत्रंत्र मिशन 1961 में गोवा की मुक्ति के दौरान पुर्तगाली नौसेना के खिलाफ था। द्वितीय विश्व युध्य में भारत नौसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
Indian Navy Day Shayari In Hindi
*****************
अकेले चलने का हौसला होता हे जिनमे
उनके पीछे एक दिन पूरा काफिल
होता हे।
*******************
जिनमे तेरी शान हे उस तिरंगे को सलामी करो
सर हमेशा ऊँचा रखना इनका जब
तक दिल में जान हे।
******************
कई आशिक मिलते हे जमाने भर में
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर सोने में सिमटकर
मरे हे कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई
कफन नहीं होता।
*****************
इस तिरंगे को दे सलामी जिस से
तेरी शान हे
सर ऊँचा रखना हमेशा इसका
दिल में जान हे जब तक।
****************
लहरों पर रहता हु समुंदरकी में
हवाओ के विपरीत बहता हु
आते हे तूफान और आके चले जाते हे
दुआ एक माँ की हे
में माकी सुरक्षा में रहता हु।
*****************
***************
सलाम हे आज उन विरो को जिनके
कारण ये दिन आता हे
खुशनशीब होती हे वो माँ जिनके
बच्चो का बलिदान देश के
काम आता हे।
******************
न मुझे धन चाहिए न मुझे तन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
और जब में मरू तो तिरंगा
कफन चाहिए।
****************
पांव में छाले होंगे जिनके होठो पे हसी
वही लोग मेरे देश को चाहने
वाले होंगे।
***************
थल और नभ तक जल से लेकर देश
का मान बढ़ाने वालो विरो
को हमारा नमन।
*****************
लड़किया ही सिर्फ घर नहीं छोड़ती
साहब लड़के भी छोड़ते हे
और वो फौजी कहलाते हे।
***************
Indian Navy Day Shayari
***************
***************
समंदर भी हारा होगा जब दो आँखों के
सामने मेहदी वाले हाथो ने
मंगलसूत्र उतारा होगा।
****************
काश अपनी मोहब्बत मेहरबान कर दे कोई
महबूब मुज पर भी
इस चमकती वर्दी में आये और मुझे
अपने नाम कर ले।
****************
धर्म के नाम पर न जिओ न मरो धर्म
के नाम पर
इंसानियत ही हे धर्म वतन का बस
जिओ वतन के नाम पर।
******************
****************
तिरंगे की आन का कुछ नशा
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हर जगह हम लहरायेंगे ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान के मान का।
******************
कभी शाम नहीं होने देंगे आज़ादी की
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे
एक बून्द भी बची हो लोह की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम
नहीं होने देंगे।
**************
**************
तुजे समज लिया ये जिंदगी तो मौत
क्या चीज हे
तू ही बता ये वतन तुजसे भी
बड़ी कोई चीज हे।
*******************
मोहब्बत तन की खुद को तपाये
बैठे हे
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से
लगाए बैठे हे।
*****************
अपनी सैना पर मत करो शक साहब तुम
जहा पर पैर भी नहीं रख सकते वहा
उन्हों ने तिरंगा लहराया हे।
**************
न युद्ध कभी हारे हे न झुकने दिया कभी
तिरंगे को
भारत माता तेरे विरो ने दुश्मन
चुन चुन कर मारे हे।
*****************
न निगाहो से न जुबान से
न दिमाग से रंगो से
न गिफ्ट से न ग्रीटिंग से
आपको नौसेना दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से।
**************
Indian Navy Day Shayari Image
**************
***************
हवाओ को भी बताये रखना ये बात
रौशनी से चिरागो को जलाये रखना
हिफाजत की हमने लहू देखके जिसकी
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसा के रखना।
***************
उम्र छोटी हे तो क्या हुआ साहब
सपने बहोत बड़े हे।
****************
हमारी तरफ से असली नायको को
श्रन्धांजलि अर्पित करे
जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए
अपना जीवन त्याग दिया।
***************
यह भी पढ़े..
हर किसी को नहीं चढ़ता फौजी
बनने का नशा
जिगर चाहिए जवानी बर्बाद करने
के लिए।
***************
में वापस आऊंगा तिरंगा लहराकर या
तिरंगे में लिपटकर
लेकिन वापस अवश्य आऊंगा।
***************
***************
फौजी की चाहत में तड़प के देखो
पता चले इंतजार क्या होता हे
यु ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़प तो
कैसे पता चले की फौजी का
प्यार क्या होता हे
****************
जीना ही हे तो ऐसे जिओ की
पिता को भी लग जाए
की मेने एक शेर पाला हे।
*************
**************
बहा दूंगा दुश्मन का लहू सीने चिर के
यही तो हे फौजी होकर जीने में।
*************
वतन के नाम मेरी कुर्बानी
मेरी जिंदगानी भी वतन के नाम
रहु तो भी वतन के नाम
न रहु तो भी वतन के नाम।
घर अपना छोड़कर समुद्र को
अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर देश की
हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।
**************
Indian Navy Day Shayari 2022
**************
***************
सजा देने का काम भगवान करते हे
आतंकियों को
और इनको भगवान से मिलवाने का
काम हम करते हे।
***************
आठमी बार उठ जाना, सात बार गिरकर
ये काम भारत के जवान ही
कर सकते हे।
***************
हौसला रखते हे बारूद
वतन के कदमो में जान मौजूद रखते हे
मिटा दे दुश्मन की हस्ती
हम फौजी हे फौलादी जिगर रखते हे।
**************
कोन कहता हे पहली नजर में इश्क
नहीं होता
आज तक वतन से किया हे वफ़ा
निभा रहा हु।
**************
हमारे दुश्मनो पर दया करे ईश्वर
क्योकि हम तो करेंगे नहीं।
***************
*************
ये जरुरी नहीं की पूरी रात जगने वाला
आशिक ही हो
वो हिंदुस्तान पर मर मिटने वाला
सैनिक भी होते हे।
*****************
शेर ही होते हे शेर के पुत्र लाखो के
बिच फौजी पहचाने जाते हे।
***************
जिंदगी में कितने भी ब्रांडेड कपडे
पहन लो फौजी के आगे
सब फेल हे।
****************
ये वतन तेरे इश्क का खुमार ऐसे
चडा हे की
सुबह का पहला शब्द वंदे मातरम
ही होता हे।
**************
Navy Day Shayari
****************
****************
आप अपने घर में ही रह सकते हे
जब तक नौसेना समंदर में तैनात हे।
******************
न खौला जो अब तक
वो खून नहीं पानी हे
जो देश के काम न आये
वो बेकार जिंदगी हे।
***************
ना तन चाहिए न धन चाहिए बस
अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
******************
देश का मान बढाने वाले जल से
लेकर थल और नभ तक
वीर नौसैनिको को हमारा नमन।
****************
“यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद”