Gam Shayari In Hindi , Gam Shayari , Gam Shayari 2021 , Gam Shayari In Hindi For Love , Gam Shayari Images , गम शायरी 2022
Gam Shayari In Hindi
माना की दूरिया जिंदगी में बढ़ सी गई हे
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज
भी तन्हा गुजारता हे।
बदल जाते हे वह लोग जिंदगी में
वक्त की तरह जिन्हे हद से
ज्यादा वक्त दिया जाये।
जिंदगी में मोहब्बत होने में कुछ
लम्हे लगते हे
और भुलाने में पूरी जिंदगी निकल
जाती हे।
मुझे कई बार खुद की याद आ जाती हे
पहले कितना खुश रहा करता था में।
हमने जिस दिए को तुफानो से बचाया हे
उसीने आज मेरे आशियाने को
जलाया हे।
खोने का गम वही जानते हे
जिसने जिंदगी में किसी अपने बेहद करीबी
को खोया हे।
तुम्हारी इजाजत हो तो में भी तुम्हारे
पास आ जाऊ
देखो न चाँद के पास भी एक सितारा हे।
किसी और दुनिया में मोहब्बत खूबसूरत होंगी
हम पर जो गुजरी हे वो हम ही जानते हे।
इस जिंदगी में तुम्हे कितना चाहते हे
तुमको ये कभी नहीं कह पाते
बस इतना जानते हे की तेरे बिना नहीं
रह पाते।
जिंदगी में अकेला कैसे रहा जाता हे बस
यही सिखाने के लिए कुछ लोग
हमारी जिंदगी में आते हे।
जिंदगी में नशीब से ज्यादा भरोसा तुज पे
किया हे
फिर भी नशीब इतना नहीं बदला जितनी
तुम बदल गई हो।
Gam Shayari In Hindi For Love
तुजे जब भी देखता हु तो अपनी याद आ जाती हे
मेरा हसने का अंदाज कभी तेरे ही
जैसा था।
कभी मुझे गले मिलके खूब रोये थे
और आज तुमने मुझे अनदेखा किया
तो मुझे ही अंदर से तोड़ दिया।
जिंदगी में मरता नहीं कोई किसी के बिना
लेकिन साँस लेने को तो जीना
नहीं कहते ना।
जिंदगी में दर्द तो हम रोज सहते हे
पर कमबख्त मौत आती नहीं
क्या हुई थी खत हमसे
साली जिंदगी भी ये बताती नहीं।
मुझे भी दर्द होता हे तुजे किसी के साथ में
क्युकी दिया था कभी मेरे हाथो में
तेरा हाथ।
हमें जताना नहीं आता इतनी मुश्किल हे
और इज्लाम ये लगा हे की हमें
निभाना नहीं आता।
वो नफरते पाल रहे और हम प्यार निभाते रहे
खाली हाथ रहे ये जिंदगी ही कट गई।
कितनी महगी पड़ी मुस्कुराने की आदत
छोड़ गया वो शक्श ये सोच के
की हम जुदाई में भी खुश हे।
मुझे जिंदगी में किसी के बदलजाने का
कोई गम नहीं
बस कोई था जिस पे खुद से ज्यादा
भरोसा किया था।
यह भी पढ़े…
जिंदगी में जब भी फुर्सत मिले तो
मेरे दिल का बोज उतारलिया करो
में बहोत दिनों से उदास हु
मुझे कोई शाम उधार दू।
जिंदगी में मुँह फेर लेने से
चहरा तो छुपाओगे
न की अपने प्यार को।
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रही वरना
बेशुमार होहब्बत करते हे आज
भी तुम्हे।
Gam Shayari 2021
में जिस दिन याद आऊंगा उस दिन बहोत
रोयेंगी तुम और
कहेंगी एक पागल था जो मेरे पीछे ही
पागल था।
दिल टुटा हे जनाब सम्भलनेमे कुछ
वक्त तो लगेगा ना।
हर चीज इश्क तो नहीं की एक पल में
हो जाये।
जिंदगी में उजला रही हे मुझको ये
कशमशक अंदर से
की तू बस गया हे मुजमे या में खो
गया हु तुजमे।
किसी की अच्छाई का इतना फायदा न उठाओ
की उसे खुद अपनी ईछाए से ही
नफरत हो जाये।
जिंदगी में गम मुझे तोफे में मिला
वो जब भी एक शक्श को
भला समजा।
जिंदगी की बातो में गम बट गए
दिल के कोनो में सनम उतर गए
न जाने आप और में हम बन गए।
जिंदगी में बुरा तो तब लगता हे जब
हम एक ही इंसान से बात करना
चाहते हे और वो हमे
इग्नोर करता हे।
कहती हे मुझे में तेरे साथ में रहूंगी
बहोत प्यार करती हे मुझसे
मेरी उदाशी।
जिंदगी में दूरियों का गम नहीं अगर
फासले दिल में न हो
नाजिदीकिया बेकार हे अगर जगह
दिल में न हो।
जिंदगी में लोग पढ़ लेते हे आँखों से
दिल की बात
अब मेरे गम की हिफाजत नहीं होती।
वो धीरे से कह गए महफ़िल में गले लगके
ये दुनिया की रस्म हे मोहब्बत न
समज लेना।
जिंदगी में तुम्हारे बाद कोन बनेगा
मेरा हमदर्द
तुम्हे पाने के खातिर मेने अपने भी
खोदिए दिए हे।
चले जायेंगे हम भी बहोत दूर
नाराज क्यों होते हो
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा
लेने दो।
Gam Shayari Images
अब ख़ुशी का गम हे न गम की ख़ुशी
मुझे बेहिस बना चुकी हे
जिंदगी मुझे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )