Wonderfull Good Morning Shayari , Good Morning Shayari , Best Good Morning Shayari , Shayari on Good Morning , Good Morning Par Shayari , Good Morning Ke liye Shayari , Morning Shayari , Good Morning Shayari Images
Good Morning Shayari In Hindi
किसी को प्रेम देना सबसे
बड़ा उपहार हे
और किसी का प्रेम पाना
सबसे बड़ा सम्मान हे..
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तो का कोई तोल नही होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
आप की थर हर कोई अनमोल नहीं होता।
चिंता से चतुराई घटे,
दुःख से घटे शरीर लोभ
किया तो धन घटे
कह गए दास कबीर।
आप नहीं होते तो हम
खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मॉर्निंग
कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक
सो रहे होते।
सूरज की किरण बनकर
तेरी चाहत पे आयेंगे हम
जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से
सजायेंगे।
चेहरे तो बहोत मिल जाते है,
मगर जिनके दिल खूबसूरत हो,
ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही
मिला करते है।
मुस्कुरात का रंग हमेंशा
खूबसूरत होता है,
मुस्कुराते रहिए।
मत पूछो कैसे गुजरता है,
हर पल तुम्हारे बिना
कभी मिलने की हसरत
तो कभी देखने की तमन्ना।
ख़ुशी के फूल उन्हों के
दिलो में खिलते हे जो
अपनो से अपनो की तरह मिलते हे। ..
कितनी भी पल गुजार लू
तेरी बाहों में,
हर साँस यही कहता है
के दिल अभी भरा नहीं।
Good Morning Shayari
फूलो से भी प्यारी हो हर सुबह तुम्हारी,
बस यही गुजारिश हो
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी।
काल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों,
जिस घड़ियों में हँस सकते है।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मेने सोचा की दिल मजाक कर रहा है,
फिर आई हिचकी मेने सोचा,अपना ही
कोई मैसेज का इंतजार कर रहा है।
इंसान खुद की नजर में
साफ होना चाहिए बाकि
दुनिया तो भगवान से भी
दुखी है।
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम।
सपनो के जहाँ से लोट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियाँ में खो जाओ।
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुजमे शामिल मेरी जिंदगी कर दे। …
तेरे गम को में अपनी रूह में उतार लू,
जिंदगी तेरे चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुमसे कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस एक मुलाकात में जुगार लूँ।
खुदा हर बूरी नजर से बचाए आपको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको,
दुःख क्या होता है ये भी कभी पता न चले,
खुदा जिन्दगी में इतना हसाये आपको।
आपकी नई सुबबाते ह इतनी सिहानी हो जाये
दुःखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशिया यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
जिंदगी में हर रोज
वो चहेरा मुस्कुराता मिले
जिस चेहरे को आप रोज
आईने में दीखते हे। ..
चाहत है किसी चाहत को पाने की,
चाहत है चाहत को आजमाने की,
वो चाहे हमें या ना चाहे
पर चाहत है,
उनकी चाहत में मिट जाने की…
जो जितना दूर होता हे
नजरो से उतना ही वो
दिल के पास होता है मुश्किल
से भी जिसकी एक झलक
देखने को ना मिले वही
जिंदगी में सबसे खास होता है।
तो दोस्तों आपको यह Wonderfull good morning Shayari – गुड मॉर्निंग शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर जरूर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।